Shah Rukh Khan संग 13 साल बाद फिल्म करेंगे करण जौहर! बॉक्स ऑफस पर मच जाएगा घमासान
Shah Rukh Khan and Karan Johar Reunite: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने साल 2023 में तीन जबरदस्त हिट फिल्में दी हैं, जिसके बाद अब खबर सामने आ रही है कि करण जौहर और शाहरुख खान एक साथ फिल्म पर काम करने वाले हैं। आइए इस अपडेट पर एक नजर डालते हैं।
Karan Johar and Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan and Karan Johar Reunite: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने साल 2023 में तीन जबरदस्त हिट फिल्में दी हैं, पठान और जवान जैसी जबरदस्त एक्शन फिल्म करने के बाद, राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख खान की डंकी भी बड़ी हिट साबित हुई है। जिसके बाद अब खबर सामने आ रही है कि शाहरुख खान अब अब करीबी दोस्त और बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर करण जौहर संग काम करने वाले हैं। दोनों ने आखिरी बार साल 2010 में रिलीज हुई आइकॉनिक फिल्म माय नेम इज खान में काम किया था।
यह भी पढ़ें- सुष्मिता सेन ने रोमांटिक अंदाज में दी बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को बर्थडे की बधाई, शेयर की क्यूट मिरर सेल्फी
इससे पहले वह कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और कभी अलविदा ना कहना जैसी सुपहिट फिल्में भी एक साथ कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेजी से वायरल हो रही है कि करण और शाहरुख एक साथ फिल्म पर काम करने वाले हैं। आइए इस अपडेट पर एक नजर डालते हैं।
शाहरुख संग एक्शन फिल्म करना चाहते हैं करण जौहर
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान और करण जौहर के बीच साथ काम करने को लेकर बातचीत चल रही हैं। करण जौहर एक एक्शन फिल्म करना चाहते हैं। हालांकि अभी तक फिल्म की स्क्रिप्ट, टाइटल कुछ भी फाइनल नहीं है। अभी तक करण जौहर ने एक भी एक्शन फिल्म डायरेक्ट नहीं की है, इस वजह से शाहरुख और करण जौहर का ये कॉलैबरेशन काफी यादगार साबित हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited