KGF मेकर्स की 500 करोड़ी मूवी के लिए Shah Rukh Khan ने मिलाया Rohit Shetty संग हाथ!!
SRK-Rohit Joining hand for an Action movie: चेन्नई एक्सप्रेस और दिलवाले में साथ काम करने के बाद शाहरुख खान और रोहित शेट्टी होमेबल फिल्म्स की नई मूवी के लिए हाथ मिला सकते हैं। होमेबल फिल्म्स ने शाहरुख खान और रोहित शेट्टी से मूवी के बारे में बात कर ली है, जिसका जल्द ही ऐलान हो सकता है।
KGF मेकर्स की 500 करोड़ू मूवी के लिए Shah Rukh Khan ने मिलाया Rohit Shetty संग हाथ!!
SRK-Rohit Joining hand for an Action movie: बाहुबली सीरीज, केजीएफ सीरीज, पुष्पा और कांतारा जैसी फिल्मों ने हिन्दी बेल्ड में बम्पर कमाई करके साउथ फिल्मकारों को चौंका दिया है। इन फिल्मों के हिट होने के बाद साउथ फिल्ममेकर्स को समझ आ गया है कि हिन्दी भाषी दर्शक मसाला एक्शन एंटरटेनर्स के लिए तड़प रहे हैं और यह उनके लिए एक बड़ा मार्केट है। यही कारण है कि साउथ फिल्ममेकर्स लगातार अपनी फिल्में हिन्दी में डब करके रिलीज कर रहे हैं। अब साउथ फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों को हिन्दी में डब करके रिलीज करने के साथ-साथ हिन्दी में ही फिल्मों का निर्माण भी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कांतारा और केजीएफ सीरीज का निर्माण करने वाली प्रोडक्शन कम्पनी जल्द ही एक मेगा एक्शन एंटरटेनर शुरू करेगी, जिसके लिए शाहरुख खान से बात की गई है।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि होमेबल फिल्म्स ने शाहरुख खान के साथ फिल्म का आइडिया डिस्कस कर लिया है। शाहरुख खान को आइडिया पसंद भी आया है क्योंकि यह एक्शन पैक्ड मूवी है। शाहरुख खान इस वक्त ऐसी ही फिल्में साइन कर रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि होमेबल फिल्म्स ने शाहरुख खान के साथ-साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी को भी अप्रोच किया है। निर्माता चाहते हैं कि रोहित शेट्टी उनकी फिल्म को डायरेक्ट करें क्योंकि वो बॉलीवुड के सबसे सफल मसाला डायरेक्टर हैं। शाहरुख खान और रोहित शेट्टी ने में से किसी ने भी होमेबल फिल्म के साथ आधिकारिक तौर पर हाथ नहीं मिलाया है।
दिलवाले फ्लॉप होने के बाद रोहित-शाहरुख में आ गई थीं दूरियां
रोहित शेट्टी और शाहरुख खान ने चेन्नई एक्सप्रेस और दिलवाले जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। जहां चेन्नई एक्सप्रेस बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी तो वहीं दिलवाले फ्लॉप साबित हुई थी। शाहरुख खान को दिलवाले से काफी सारी उम्मीदें थीं लेकिन इसके फ्लॉप होते ही वो रोहित शेट्टी से थोड़े दूर हो गए। ऐसा बताया गया था कि दिलवाले की खराब कमाई की वजह से रोहित-शाहरुख में दूरियां आ गई हैं। ऐसे में देखना होगा कि होमेबल की नई फिल्म के लिए शाहरुख खान और रोहित शेट्टी साथ आते हैं या नहीं?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited