जनवरी 2025 में शुरू होगी Shah Rukh Khan-Suhana Khan की फिल्म 'King' की शूटिंग? इस दिन हो सकती है रिलीज!
Shah Rukh Khan and Suhana Khan's King Movie: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान दोनों एक साथ फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं। दोनों की इस फिल्म की शूटिंग के शेड्यूल को लेकर अब बड़ी अपडेट सामने आ रही है। यहां इसपर एक नजर डालते हैं।
Shah Rukh Khan, Suhana Khan Starrer To Go On Floors In January 2025
Shah Rukh Khan and Suhana Khan's King Movie: साल 2023 में पठान, जवान और डंकी जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद साल 2024 में शाहरुख खान बड़े पर्दे पर नहीं लौट रहे हैं। अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान फैंस के लिए यह इंतजार और भी बढ़ने वाले हैं। क्योंकि साल 2025 में भी शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस से गायब ही रह सकते हैं। सुपरस्टार की अपकमिंग फिल्म 'किंग' पहले साल 2025 में रिलीज होने वाली थी। अब ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग ही जनवरी 2025 में शुरू होगी। वहीं फिल्म की एक रिलीज डेट को लेकर भी खबर सामने आ रही है। पर अभी तक मेकर्स ने इसको लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है। शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। वहीं अभिषेक बच्चन भी मूवी का हिस्सा है। यहां इस फिल्म के शूटिंग शेड्यूल और रिलीज डेट को लेकर सामने आई अपडेट पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- पिता की आत्महत्या से बेसुध मलाइका अरोड़ा को गले लगाएंगे ये दोस्त, टूटे कांच की तरह बिखरे अरोड़ा परिवार का थामेंगे हाथ
सुहाना खान और शाहरुख खान की फिल्म कब होगी रिलीज
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म किंग की शूटिंग जनवरी 2025 से शुरू हो सकती है। भारत और विदेश में फिल्म की शूटिंग के बाद यह अगस्त या सितंबर तक खत्म हो सकती है। जिसके बाद फिल्म की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स ईद 2026 फाइनल कर सकते हैं।
हालांकि इसको लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट अभी तक सामने नहीं आया है। फिल्म किंग को मेकर्स दर्शक अभी से ही काफी एक्साइटेड हैं। क्योंकि शाहरुख खान इस फिल्म में अपनी बेटी सुहाना खान के साथ ऑनस्क्रीन पहली बार दिखाई देने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited