Shah Rukh Khan Birthday: आज काजोल की वजह से जिंदा हैं शाहरुख, खुद 'किंग खान' के किया खुलासा
Shah Rukh Khan Birthday, Kajol and Shah Rukh Khan in Dilwale: बॉलीवुड सुपरस्टार और रोमांस के बादशाह शाहरुख खान आज 2 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि आज शाहरुख खान बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की वजह से ही जिंदा हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?
Shah Rukh Khan Birthday
मुख्य बातें
- शाहरुख खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं।
- शाहरुख के जन्मदिन पर फिल्म पठान का टीजर जारी हुआ।
- आज शाहरुख के जिंदा होने के पीछे काजोल का बड़ा हाथ है।
Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार और रोमांस के बादशाह शाहरुख खान (Happy Birthday Shah Rukh Khan) आज 2 नवंबर को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान के जन्मदिन पर दुनियाभर के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक्टर्स से लेकर नेताओं तक हर कोई 'किंग खान' को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा है। आज शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर एक्टर से अपने फैंस को रिटर्न गिफ्ट भी दे दिया है। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का टीजर (Pathaan Teaser) जारी कर दिया गया है। जिसमें शाहरुख के दमदार एक्शन का हर कोई मुरीद हो गया है।संबंधित खबरें
जब फिल्मी पर्दे पर बेस्ट जोड़ी की बात आती है, तो शाहरुख खान और काजोल (Shah Rukh Khan and Kajol)की जोड़ी इस लिस्ट में शायद सबसे ऊपर होगी। दोनों एक साथ कई यादगार और सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। रियल लाइफ में भी दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। क्या आप जानते हैं कि आज अगर शाहरुख जिंदा हैं तो इसके पीछे काजोल का काफी बड़ा हाथ है। इसके लिए खुद शाहरुख ने कहा, मैं जिंदगी भर के लिए काजोल का कर्जदार हूं। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या था?संबंधित खबरें
जब झरने से गिरने वाले थे शाहरुखसंबंधित खबरें
शाहरुख और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले’ का गाना गेरुआ तो आप सभी को याद ही होगा। इस गाने की शूटिंग के दौरान एक सीन ऐसा भी था जब शाहरुख और काजोल एक झरने पर शूट कर रहे थे। शूटिंग के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब शाहरुख खान अपना बैलेंस खोकर झरने में गिरने वाले थे, हालांकि उसी वक्त काजोल ने उनका हाथ पकड़ लिया। इस बात का खुलासा गेरुआ गाने की मेकिंग वीडियो में किया गया था। वीडियो में शाहरुख खान काजोल को उनकी जिंदगी बचाने के लिए शुक्रिया कहते हुए भी नजर आ रहे हैं।संबंधित खबरें
पठान से होगी शाहरुख की दमदार वापसीसंबंधित खबरें
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान का टीजर आज रिलीज कर दिया है। फिल्म के टीजर पर फैंस का रिएक्शन काफी पॉजिटिव नजर आ रहा है। इसके साथ ही बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान में वह दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी 2023 को रिलीज की जाएगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited