Jee Le Zaraa में कैमियो करेंगे शाहरुख खान! कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट संग आएंगे नजर

Shah Rukh Khan Cameo in Jee Le Zaraa: बॉलीवुड की मच अवेटेड अपकमिंग फिल्मों में से एक जी ले जरा को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ स्टारर जी ले जरा में शाहरुख खान का कैमियो नजर आने वाला है।

Shah Rukh Khan cameo in Zee Le Zaraa

Shah Rukh Khan cameo in Zee Le Zaraa

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • जी ले जरा में कैमियों करेंगे शाहरुख खान।
  • कैटरीना, आलिया और प्रियंका एक साथ नजर आएंगे।
  • फरहान अख्तर इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे।

Shah Rukh Khan Cameo in Jee Le Zaraa: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ एक साथ फिल्म जी ले जरा में नजर आने वाले हैं। बॉलीवुड की इस मच अवेटेड अपकमिंग फिल्मों को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ स्टारर, जी ले जरा (Jee Le Zaraa) में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का कैमियो नजर आने वाला है। बॉलीवुड किंग खान फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अपना कैमियो देने वाले हैं। बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर जोया अख्तर ने इस फिल्म को साल 2021 में ही अनाउंस कर दिया था। ये फिल्म भी आइकॉनिक फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' की तरह एक रोड ट्रिप पर बेस्ड होने वाली है। शायद बॉलीवुड की यह पहली फिल्म होने वाली है जिसमें 3 टॉप एक्ट्रेस एक साथ नजर आने वाली हैं।

शाहरुख खान का कैमियो

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म जी ले जरा में कैटरीना, आलिया और प्रियंका की रोड ट्रिप में शाहरुख खान का एक कैमियो भी नजर आने वाला है। शाहरुख खान कुछ समय के लिए तीनों एक्ट्रेस की रोड ट्रिप का हिस्सा बनेंगे। शाहरुख खान का स्टार पॉवर यकीनन फिल्म के लिए एक पॉजिटिव होने वाला है। इस फिल्म के शेड्यूल में देरी हो गई है, क्योंकि आलिया, प्रियंका और कैटरीना की डेट्स एक साथ मैच नहीं हो पा रही हैं, यही वजह से कि फिल्म को ऑनग्राइंड करने में देरी हो रही है।

फिल्म को लेकर फैंस में उत्साह

कैटरीना, आलिया और प्रियंका की इस फिल्म को लेकर फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तीनों टॉप एक्ट्रेस को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना यकीनन लाजवाब होने वाला है। फिल्म में शाहरुख खान की एंट्री को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है। हालांकि किंग खान का कैमियो लगभग तय माना जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited