Tiger 3: Pathan ने चुकाया टाइगर का पुराना अहसान, लीक हुआ शाहरुख खान का कैमियो सीन

Shah Rukh Khan Cameo in Tiger 3: सलमान खान की मूवी टाइगर 3 आज 12 नवंबर 2023 को दिवाली के मौके पर रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बेहतरीन रिव्यू सामने आ रहे हैं। फिल्म में अब शाहरुख खान के कैमियो का सीन लीक हो गया है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

Shah Rukh Khan Cameo in Tiger 3

Shah Rukh Khan Cameo in Tiger 3: सलमान खान (Salman Khan) की मूवी टाइगर 3 (Tiger 3) आज 12 नवंबर 2023 को दिवाली के मौके पर रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बेहतरीन रिव्यू सामने आ रहे हैं। फिल्म में अब शाहरुख खान के कैमियो का सीन लीक हो गया है। टाइगर 3 को देशभर में हिंदी, तेलुगु और तमिल कुल तीन भाषाओं में रिलीज कर दिया गया है। टाइगर 3 में सलमान खान के जबरदस्त एक्शन के साथ ही, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार्स के कैमियो भी नजर आ रहे हैं। YRF यूनिवर्स की टाइगर 3 को लेकर भाईजान के फैंस के बीच काफी हाइप है, अब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का कैमियो सीन भी लीक हो गया है। फिल्म पठान में टाइगर के रोल में सलमान खान ने शाहरुख खान की जान बचाई थी, अब पठान अपना एहसान चुकाने आ गया है।

पठान ने चुकाया टाइगर का पुराना एहसान

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 से शाहरुख खान का एक्शन पैक कैमियो लीक हो गया है। जिसमें वह टाइगर के साथ मिलकर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। दोनों के इस एक्शन सीक्वल को काफी पसंद किया जा रहा है।

End Of Feed