Shah Rukh Khan ने मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस, गौरी और अबराम के साथ किया तिरंगे को सलाम

Shah Rukh Khan Celebrates 77th Independence Day: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ने परिवार के साथ 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। उन्होंने गौरी खान और अबराम के साथ तिरंगा फहराया और इससे जुड़ी तस्वीरें भी साझा कीं। शाहरुख खान की ये फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

शाहरुख खान ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

Shah Rukh Khan Celebrates 76th Independence Day: देश भर में आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों ने भी स्वतंत्रता दिवस मनाया और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। वहीं इस लिस्ट में अब बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी शामिल हो चुके हैं। दरअसल, शाहरुख खान ने अपने परिवार के साथ आजादी की 77वीं वर्षगांठ मनाई और इससे जुड़ी तस्वीरें इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी साझा कीं। शाहरुख खान की ये फोटोज देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने गौरी खान और अबराम के साथ तिरंगा फहराया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "अबराम ने एक परंपरा बना ली है। अपना प्यारा तिरंगा फहरा रहा हूं और सबको स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं देता हूं। आप सबी को मेरा ढेर सारा प्यार। हमारा देश भारत यूं ही आगे बढ़े और इसके साथ-साथ हम भी तरक्की करें।" शाहरुख खान की इन तस्वीरों में गौरी और अबराम भी साथ में पोज देते दिखाई दिये।

End Of Feed