Shah Rukh Khan ने शुरू कर दिया King पर काम, बोले- 'मुझे इस फिल्म के लिए वजन घटाना है'
शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म किंग का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ था। फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष करेंगे। फिल्म में एक्टर उम्रदार व्यक्ति का किरदार निभाएंगे। फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी।

Shah Rukh Khan (credit Pic: Instagram)
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्मों के रिलीज होने का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। एक्टर की फिल्में बॉक्स ऑफिस फर आते ही धमाल मचा देती है। किंग खान को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्करण में लाइटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के मंच पर एक्टर ने आर्ट निर्देशक Giona A Nazzaro से बातचीत की। एक्टर ने बताया कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म किंग (King) की तैयारी में जुटे हुए है। फिल्म का निर्देशन सुजॉ घोष कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Richa Chadha ने दुनिया को दिखाई नन्ही सी जान की झलक, फोटो देख आपका भी भर आएगा दिल
एक्टर ने कहा, पिछले कुछ समय से मैं खास तरह की फिल्में करना चाहता हूं। उन फिल्मों में मेरी उम्र ज्यादा हो। पिछले 6-7 साल से मैं इस बारे में सोच रहा था और एक दिन मैंने सुजॉय घोष से इसके बारे में जिक्र किया। हम बैठे थे। वो मेरे साथ ऑफिस में काम कर रहा था। उसने हमारे लिए कुछ फिल्में बनाई हैं। उसने कहा, सर मेरे पास एक विषय है। शाहरुख ने आगे बताया कि किंग के लिए मुझे अपना वजन घटाना होगा।
किंग में शाहरुख संग नजर आएंगी सुहाना
एक्टर ने आगे कहा, मैंने किंग पर काम शुरू कर दिया और वजन घटाने के लिए मुझे स्ट्रेचिंग करनी होगी। एक्टर ने कहा कि मुझे एक फिल्म को खत्म करने में एक साल से ज्यादा का समय इसलिए लग जाता है क्योंकि मुझे निर्देशक के साथ समय बिताना पसंद है। मैं उनसे नई चीजें सीखता हूं। किंग में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। फिल्म में अभय वर्मा भी नजर आ सकते हैं। वहीं, सुजॉय और शाहरुख ने साथ में बॉब बिस्वास में साथ काम किया था। सुजॉय सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के निर्देशन को लिए जाने जाते हैं। सुजॉय ने कहानी, बदला जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

'सिकंदर' में अपने से 31 साल छोटीं एक्ट्रेस Rashmika Mandanna संग काम करने बोले Salman Khan, कहा 'उसके पिता को प्रॉब्लम...'

Sikandar: 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग लेगी सलमान खान की 'सिकंदर', टूटेंगे कई रिकार्ड्स

Sikander Trailer Fans Reaction: एआर मुरुगादॉस और सलमान खान की जुगलबंदी पर फिदा हुए फैंस, एक शब्द में बताया 'ब्लॉकबस्टर'

अल्लू अर्जुन ने किया अबू धाबी के बीएपीएस हिंदू मंदिर में अभिषेक, जल्द करेंगे नई फिल्म का ऐलान?

Teere Ho Jaayein Hum: अंकित गुप्ता के निकलते ही इस TV एक्टर की हुई एंट्री, प्रियंका चाहर संग फरमाएगा रोमांक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited