Kuch Kuch Hota Hai: शाहरुख खान ने रोमांटिक फिल्में करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- जवान बच्चों को करने दो...

Shah Rukh Khan Kuch Kuch Hota Hai Screening: शाहरुख खान की फिल्म कुछ कुछ होता है को 25 साल पूरे हो गए है। फिल्म की सिल्वर जुबली पर करण ने स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। फिल्म की स्क्रीनिंग पर शाहरुख ने कहा कि वो अब लव स्टोरी शायद नहीं करेंगे।

Shahrukh khan - Rani Mukherji (credit pic: instagram)

Shah Rukh Khan Kuch Kuch Hota Hai Screening: फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने कुछ कुछ होता है से बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को रिलीज हुए 25 साल हो गए है। मेकर्स ने फिल्म की सिल्वर जबुली पर स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है। स्क्रीनिंग पर करण, शाहरुख और रानी मुखर्जी मौजदू रहे। शाहरुख ने इवेंट में बताया कि इस तरह की फिल्में उनकी लाइफ में बहुत मायने रखते हैं। एक्टर ने कहा कि लव स्टोरी जवान बच्चों के लिए छोड़ दी है।

शाहरुख ने कहा, इस फिल्म का हमारी लिए बहुत ही जरूरी मुकाम है हमारी जिंदगी में, हमारे दिलों में, आप लोग थोड़ा बहुत समझोगे, पूरा नहीं समझोगे क्योंकि कुछ कुछ होता है। एक्टर ने आगे कहा, अब पता नहीं लव स्टोरी करूं या ना करूं। अब जवान बच्चों को करने दो।

लव स्टोरीज नहीं करते चाहते हैं किंग खान

End Of Feed