Tiger 3 में कब होगी Shah Rukh Khan की एंट्री, फैन के सवाल पर पोल खोल बैठे किंग खान

Shah Rukh Khan On Entering In Tiger 3: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों के जरिए लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शाहरुख खान को लेकर यह अटकलें लग रही थीं कि वह 'टाइगर 3' में कैमियो करेंगे। वहीं हाल ही में एक फैन ने भी उनसे 'टाइगर 3' के सिलसिले में सवाल किया है।

Tiger 3 में कैमियो के लिए तैयार हैं शाहरुख खान?

Shah Rukh Khan On Entering In Tiger 3: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान 'टाइगर 3' (Tiger 3) के जरिए बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। आज ही 'टाइगर 3' का टीजर भी रिलीज हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान मचाकर रख दिया। फिल्म को लेकर कई दिनों से अटकलें भी लग रही थीं कि इसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कैमियो करने वाले हैं। खास बात तो यह है कि इस सिलसिले में एक फैन ने शाहरुख खान से सवाल भी किया, जिसपर किंग खान भी पोल खोल बैठे।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: सनी पाजी के साथ ब्लॉकबस्टर मूवी लेकर आ रहे हैं Aamir Khan, बेटी की शादी के बाद शुरू करेंगे शूटिं

संबंधित खबरें

दरअसल, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने ट्विटर हैंडल पर आस्क एसआरके सेशन शुरू किया, जिसमें फैंस ने उनसे तरह-तरह के सवाल किये। इस सेशन के दौरान ही एक फैन शाहरुख खान से 'टाइगर 3' (Tiger 3) के सिलसिले में सवाल कर बैठा। यूजर ने शाहरुख खान से कैमियो के बारे में पूछते हुए लिखा, "टाइगर 3' में आप इंटरवल के बाद आओगे या इंटरवल के पहले?" इसपर शाहरुख खान ने जबरदस्त जवाब देते हुए लिखा, "जब जब भाई बुलाएंगे तब-तब आ जाऊंगा।"

संबंधित खबरें
End Of Feed