Dunki में क्या होगा खास? फैन को जवाब देने के चक्कर में पोल खोल बैठे Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan Epic Reply To Fan Over Dunki: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान जल्द ही 'डंकी' में नजर आने वाले हैं। उनकी यह फिल्म '22 दिसंबर' को रिलीज होने वाली है। वहीं हाल ही में एक फैन ने उनसे सवाल किया कि इस मूवी में ऐसा क्या खास होने वाला है।
शाहरुख खान ने 'डंकी' को लेकर किया बड़ा खुलासा
Shah Rukh Khan Epic Reply To Fan Over Dunki: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान इन दिनों छाए हुए हैं। शाहरुख खान की 'जवान' (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। फिल्म विश्वस्तर पर हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के लिए तैयार है। वहीं भारत में भी 'जवान' की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। इन सबके बीच अब शाहरुख खान की 'डंकी' (Dunki) को लेकर भी लोगों में क्रेज बनना शुरू हो गया है। वहीं हाल ही में एक फैन ने शाहरुख खान से सवाल भी किया कि 'डंकी' में ऐसा क्या खास होने वाला है, जिसका जबरदस्त जवाब देने में शाहरुख खान भी पीछे नहीं हटे। संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें: परिणीति-राघव की शादी पर पंडित जगन्नाथ गुरुजी ने की भविष्यवाणी, फेरों से पहले बताया रिश्ते का सचसंबंधित खबरें
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फैंस संग जुड़ने के लिए #ASKSRK सेशन शुरू किया था, जिसमें फैंस ने उनसे दिल खोलकर सवाल किये। वहीं शाहरुख खान ने भी हर एक सवाल का जवाब जबरदस्त अंदाज में दिया। एक फैन ने शाहरुख खान से 'डंकी' के सिलसिले में सवाल करते हुए लिखा, "मैसी क्लासी सब हो गया सर, अब 'डंकी' में ऐसा क्या होने वाला है?" इसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा, "डंकी में राजू हिरानी हैं, और क्या ही चाहिए।"संबंधित खबरें
बता दें कि 'डंकी' (Dunki) में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 22 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो सकती है। इस बात का खुलासा खुद शाहरुख खान ने किया था। इसके अलावा एक फैन ने शाहरुख खान से सवाल किया, "सर 'जवान' की 1000 करोड़ रुपये की पार्टी कहां होगी?" इसपर शाहरुख खान ने जवाब में कहा, "जवान' की पार्टी 'जवान' के घर पर होगी।"संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited