Pathaan देखते-देखते थिएटर में ही नाचने लगे फैन्स, Shah Rukh Khan से मिलाया ताल से ताल- देखें Video

Shah Rukh Khan Fans Dancing in theater while watching pathan: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। लगातार फैन्स के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं। कई फैन्स रोते हुए सिनेमा हॉल से बाहर आ रहे हैं तो कई खुलकर SRK के एक्शन सीन्स की तारीफें कर रहे हैं।

pathaan Movies

pathaan Movies

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Fans Dancing in theater while watching pathan: शाहरुख खान के फैंस के इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं। 'पठान' 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और हर तरफ सिर्फ इसी फिल्म की रिलीज को लेकर चर्चा है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर फैंस एक्साइटेड तो थे लेकिन रिलीज के बाद फिल्म का ऐसा क्रेज होगा, ये तो खुद किंग खान ने भी नहीं सोचा होगा। फिल्म का फर्स्ट डे-फर्स्ट शो देखने के लिए दर्शकों की लंबी लाइनें लगीं, लोगों ने पूरा-पूरा सिनेमाघर खरीद लिया। अब थिएटर के अंदर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें शाहरुख खान की दीवानगी का आलम ही दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान के फैन्स थिएटर में उनके गाने पर साथ में थिरकते नजर आ रहे हैं।

पठान का पहला शो खत्म होने के बाद की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म कैसी है। इंटरनेट पर थिएटर्स के अंदर के भी कई वीडियोज वायरल होने शुरू हो गए हैं। इन वीडियोज में दिख रहा है कि कैसे फिल्म खत्म होने के बाद फैंस अपनी-अपनी सीट छोड़ कर खुशी से डांस करने लगे हैं। वीडियों में लोग चीखते-चिल्लाते हुए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं। यहां देखें शाहरुख खान के गाने पर डांस करते फैंस का वीडियो-

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। लगातार फैन्स के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं। कई फैन्स रोते हुए सिनेमा हॉल से बाहर आ रहे हैं तो कई खुलकर SRK के एक्शन सीन्स की तारीफें कर रहे हैं।

ट्रेड एक्सपर्ट रोहित जायसवाल ने भविष्यवाणी की है कि पॉजिटिव वर्ड-ऑफ माउथ और पॉजीटिव रिव्यू के आधार पर, पठान को पहले दिन ही 56 करोड़ रुपये कलेक्शन की उम्मीद है। खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले कमाल राशिद खान यानी केआरके (KRK) ने भी 'पठान' की तारीफ की है। केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'इंटरवल तक मैं 'पठान' फिल्म को देख चुका हूं। ये आग है, शानदार है और फुल ऑफ एंटरटेनमेंट है। पहले हाफ तक मैं इस फिल्म को 4 रेटिंग देता हूं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited