Dunki Ott Rights: रिलीज से 3 महीने पहले Shah Rukh Khan की डंकी ने की छप्परफाड़ कमाई, करोड़ों में बिके ओटीटी राइट्स
Dunki Ott Rights: शाहरुख खान की फिल्म डंकी के रिलीज का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इस फिल्म में किंग खान के साथ तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में है।रिलीज से पहले ही फिल्म के ओटीटी राइट्स बिक चुके है। आइए बिना देर किए जानते हैं कि एक्टर की फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी?
Dunki (credit pic: Instagram)
Dunki Ott Rights: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है। एक्टर की फिल्म जवान (Jawan) सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति ने मुख्य भूमिका में है। फिल्म वर्ल्डवाइड जल्द 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। जवान का फीवर फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। जवान के बाद एक्टर की फिल्म डंकी (Dunki) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। डंकी में किंग खान राजकुमार हिरानी के साथ काम करेंगे। संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान पहुंचे लालबागचा राजा के दरबार, बेट अबराम का हाथ थामे लिया बप्पा का आशीर्वादसंबंधित खबरें
पहली बार शाहरुख और राजकुमार हिरानी किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं। पर्दे पर पहली बार शाहरुख और तापसी की जोड़ी साथ में काम करेगी। जवान के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किंग खान ने कहा था कि क्रिसमस पर डंकी रिलीज होगी।संबंधित खबरें
डंकी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीजसंबंधित खबरें
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान की डंकी को जियो सिनेमा ने मोटी रकम देकर खरीद लिया है। जियो सिनेमा ने फिल्म के ओटीटी राइट्स को 155 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, डंकी के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स करीब 230 करोड़ रुपये में बिके है। डंकी एक अलग तरह की फिल्म होगी। लंबे समय बाद राजकुमार हिरानी कम बैक कर रहे है। डंकी में विक्की कौशल भी नजर आ सकते हैं। हालांकि मेकर्स ने अभी तक इस बात को कंफर्म नहीं किया है। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited