Eid 2023 पर आएगा शाहरुख खान की जवान का ट्रेलर, सलमान खान का इस तरह मिलेगा सपोर्ट!
Jawan Trailer Release date is Eid 202?: शाहरुख खान की अगली फिल्म जवान को लेकर फैन्स के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक फिल्म जवान का ट्रेलर डबल ट्रीट के साथ ईद पर दर्शकों के सामने होगा। बताया जा रहा है कि सलमान खान और शाहरुख खान फिर से एकसाथ आ रहे हैं।
jawan film trailer
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इस साल शाहरुख खान ने एक से बढ़ कर एक अपनी तीन फिल्मों की घोषणा की है, जो साल 2023 में उनके चाहने वालों को देखने को मिलेगी। उन्हीं में से एक फिल्म जवान है। जवान का अब तक पोस्टर और एक लुक टीजर जारी किया जा चुका है। ताजा जानकारी के मुताबिक जवान का ट्रेलर डबल ट्रीट के साथ ईद पर दर्शकों के सामने होगा। बताया जा रहा है कि सलमान खान और शाहरुख खान फिर से एकसाथ आ रहे हैं।
सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान इसी साल ईद (21 अप्रैल 2023) पर आ रही है। इसी के साथ सिनेमाघरों में शाहरुख खान की फिल्म जवान का ट्रेलर जारी किया जाएगा। जैसे कि हम जानते हैं हाल ही में शाहरुख खान की पठान के साथ किसी का भाई किसी की जान का ट्रैलर रिलीज किया गया था। अब सलमान की फिल्म के साथ SRK की जवान का ट्रेलर आएगा।
एटली हैं जो शाहरुख के साथ 'जवान' बना रहे हैं। इस फिल्म की कहानी को एटली कुमार ने लिखा है साथ ही वही इस फिल्म को डायरेक्ट भी कर रहे हैं। गौरी खान इसे प्रोड्यूस कर रही हैं। इस फिल्म में भी शाहरुख जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म में शाहरुख के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा और सान्या मल्होत्रा भी दिखेंगी। इसके अलावा शाहरुख राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में भी काम कर रहे हैं। यह तीनों ही फिल्म इसी साल बड़े पर्दे पर दस्तक देंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited