Pathaan box office Day 11: बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनी पठान, Aamir Khan की Dangal को पछाड़ा
Pathaan become Bollywood biggest blockbuster: पठान अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अपनी रिलीज के पहले 10 दिनों में बेहद अच्छा प्रदर्शन करने वाली यह फिल्म लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है। अपने दूसरे शनिवार के दौरान फिल्म ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।
pathaan day 11
Pathaan box office day 11 Collection 400 crore: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान बॉक्स ऑफिस पर इतिहास लिख रही है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म आखिरकार आमिर खान के दंगल कलेक्शन को पार कर जाएगी। पठान के साथ लगभग चार साल के अंतराल के बाद शाहरुख खान ने बड़े परदे पर कमबैक किया है। यह फिल्म लगातार अपने शानदार कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस और वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ रही है। संबंधित खबरें
पठान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन संबंधित खबरें
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में पठान अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अपनी रिलीज के पहले 10 दिनों में बेहद अच्छा प्रदर्शन करने वाली यह फिल्म लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है। अपने दूसरे शनिवार के दौरान फिल्म ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और 11वें दिन इसने 23 करोड़ रुपये कमाए है। इसी के साथ फिल्म ने आसानी से 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। अब तक फिल्म पठान की कुछ कमाई 401.15 करोड़ रुपये हो गई है।संबंधित खबरें
इसके साथ ही पठान ने दंगल के 387 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पठान बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर के रूप में उभरी है। ये अब केजीएफ 2 और बाहुबली 2 के कलेक्शन पर नजरें गड़ाए हुए है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार पठान, दंगल से आगे निकलकर नंबर 1 हिंदी फिल्म बन गई है। पठान के शनिवार के कलेक्शन को देखते हुए यह नेशनल सीरीज में 70.36% की वृद्धि देखी गई है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited