Pathaan 1st डे तोड़गी Baahubali 2 का रिकॉर्ड, पहले वीकेंड में 300 करोड़ कमाएगी शाहरुख खान की फिल्म?

Pathaan Will break Baahubali 2 record on Box Office?: शाहरुख खान की फिल्म पठान का पहले दिन का कलेक्शन काफी चौंकाने वाला होगा और इससे सभी हैरान हो जाएंगे। इस फिल्म ने जिस तरह का क्रेज पैदा किया है, हाल के दिनों में कोई भी फिल्म ऐसा करने में कामयाब नहीं हुई है।

Pathaan Box Office

Shah Rukh Khan Pathaan Will be biggest non holiday opening ever?: शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर खूब बज बना हुआ है। यह 25 जनवरी को रिलीज हो रही है और हालांकि इसकी एडवांस बुकिंग अभी से शुरू हो चुकी है। लगातार इसका आंकड़ा बढ़ रहा है और इसी से सभी आश्वस्त हैं कि शाहरुख खान की फिल्म तेजी से शुरुआत करेगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है, 'पठान का पहला दिन ऐतिहासिक होगा। यह एक शानदार, धरती को हिला देने वाली ओपनिंग लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। पहले दिन फिल्म का कलेक्शन काफी चौंकाने वाला होगा और इससे सभी हैरान हो जाएंगे। इस फिल्म ने जिस तरह का क्रेज पैदा किया है, हाल के दिनों में कोई भी फिल्म ऐसा करने में कामयाब नहीं हुई है।'

तरण आदर्श का कहना है कि आखिरी ऐसी फिल्म जिसके बारे में, मैं सोच सकता हूं वह केजीएफ- चैप्टर 2 (2022) है। यहां तक कि वॉर (2019) में भी इतना उत्साह था लेकिन इस बार वॉर से भी ज्यादा क्रेज है। मैं डे 1 में 40 करोड़ प्लस रुपये की उम्मीद कर रहा हूं। स्क्रीन काउंट और शो की संख्या के आधार पर यह उससे आगे भी जा सकता है।

50 करोड़ हो सकती है पठान की 1st डे कमाई?

End Of Feed