Exclusive: Y-Plus सिक्योरिटी लेकर भी खुश नहीं हैं Shah Rukh Khan, करीबी दोस्त बोला- उनका दिल टूट...

Shah Rukh Khan Y+ Security: शाहरुख खान को जवान और पठान की सक्सेस के बाद से जाने से मारने की धमकी मिल रही थी। इस शिकायत पर महाराष्ट्र सरकार ने एक्शन लेते हुए किंग खान को Y+ सिक्योरिटी दी है। एक्टर के खास दोस्त ने बताया कि एसआरके Y+ सुरक्षा मिलने से खुश नहीं है।

Shah Rukh Khan (credit pic: Instagram)

Shah Rukh Khan Y+ Security: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी धमाकेदार रहा। इस साल एक्टर की जवान और पठान ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। इतनी बड़ी हिट फिल्में देने के बाद से एक्टर को थ्रेट कॉल आ रहे थे। इस बात को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख खान को Y+ सिक्योरिटी दी है। एसआरके को Y+ सिक्योरिटी देने के आदेश को तत्काल प्रभाव में लाया गया है। शाहरुख खान के खास दोस्त ने बताया कि इस आदेश के बाद से क्या -क्या बदलाव आए है।

किंग खान के दोस्त ने कहा, ये कुछ समय के लिए है। लेकिन आप जानते हैं शाहरुख कैसे है। वो इन धमकियों को गंभीरता से नहीं लेते हैं। ये सभी चीजें स्टारडम का हिस्सा है। अगर आप लाइमलाइट में हैं तो आप टारगेट होते रहते हैं। आपको इसी के साथ रहना सीखना है। अगर खतरा आप तक है तो इंसान इतना ध्यान नहीं देता है। लेकिन जब बात परिवार की आती है तो कहानी अलग है।

End Of Feed