मां के निधन के बाद बेसूध नजर आईं Farah Khan, दोस्त का दुख बांटने परिवार संग पहुंचे Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan Warm Hug To Farah Khan: फराह खान की मां मेनका ईरानी का निधन हो गया। इस मुश्किल समय में शाहरुख खान दोस्त फराह खान के साथ खड़े नजर आए। एक्टर अपने पूरे परिवार के साथ फराह के घर पहुंचे थे। एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

SHAH RUKH KHAN

Shah Rukh Khan- Farah Khan (credit pic: Instagram)

फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) की मां मेनका ईरानी का निधन हो गया। मां के निधन से फराह पूरी तरह से टूट गई है। फिल्म मेकर के करीब दोस्त और परिवार के लोग उनके घर पर पहुंचे रहे हैं। फराह के पुराने दोस्त शाहरुख खान भी इस मुश्किल समय में परिवार के साथ पहुंचे। शाहरुख और फराह का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शाहरुख फराह के घर से बाहर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक्टर फराह को गले लगाते हुए उन्हें संभालते हुए दिख रही हैं। फराह और शाहरुख का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
शाहरुख के साथ उनकी पत्नी गौरी और बेटी सुहाना भी नजर आईं। शाहरुख व्हाइट शर्ट और डेनिम जींस में दिखाई दिए। गौरी ग्रीन कलर के आउटफिट में दिखीं। वहीं, सुहाना ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं। शाहरुख देर रात फराह के घर पहुंचे थे। शाहरुख से पहले रानी मुखर्जी, एमसी स्टैन, शिल्पा शेट्टी, भूषण कुमार समेत कई सितारे फराह की मां के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे थे।
फराह से मिलने पहुंचे शाहरुख खान
फराह और साजिद की मां का 26 जुलाई को निधन हो गया था। उन्होंने 79 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। फराह ने कुछ दिनों पहले बताया था कि उनकी मां की मल्टीप्ल सर्जरी हुई है। उन्होंने अपनी मां के जन्मदिन पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। फराह ने अपने पोस्ट में बताया था कि हम सभी अपने मां को हल्के में लेते हैं, खासकर मैं। मुझे कुछ दिनों पहले पता चला कि आपसे कितना प्यार करती हूं। जन्मदिन मुबारक हो मां। आप बहुत ही स्ट्रांग हो। आपकी बहुत सारी सर्जरी हुई और आपको घर लाने के लिए इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता है। लव यू मां।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited