Shah Rukh Khan की Jawaan में हुई Pushpa की एंट्री, 500 करोड़ पक्के

Allu Arjun to do a cameo in SRK Jawaan: लेटेस्ट बज के अनुसार किंग खान की जवान (Jawaan) के मेकर्स ने पुष्पा (Pushpa) स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को एक स्पेशल कैमियो के लिए अप्रोच किया है। अल्लू अर्जुन ने फिल्म जवान के मेकर्स से थोड़ा समय मांगा है, जिसके बाद वो अपना जवाब देंगे।

Shah Rukh Khan की Jawaan में हुई Pushpa की एंट्री, 500 करोड़ पक्के

मुख्य बातें
शाहरु खान की जवान का निर्देशन एटली कर रहे हैं

जवान के मेकर्स ने अल्लू अर्जुन को ऑफर किया स्पेशल कैमियो
शाहरुख खान की जवान में नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और विजय सेतुपति जैसे स्टार्स दिखाई देंगे

Allu Arjun to do a cameo in SRK Jawaan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने जनवरी 2023 में पठान नाम की ब्लॉकबस्टर मूवी डिलीवर की है, जिसने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ का आंकड़ा पार करके ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी चौंका दिया है। शाहरुख खान की पठान हिट होने के बाद हर कोई जवान से बहुत सारी उम्मीदें करने लगा है। फिल्म जवान का निर्देशन साउथ डायरेक्टर एटली कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म जवान की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। जल्द ही किंग खान फिल्म के लिए एक चेज सीक्वेंस शूट करेंगे, जिसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं।

संबंधित खबरें

जवान के मेकर्स ने अल्लू अर्जुन को ऑफर किया कैमियो

संबंधित खबरें

फिल्म जवान के मेकर्स ने साउथ कलाकार अल्लू अर्जुन को स्पेशल रोल ऑफर किया है। ऐसा सुनने में आ रहा है कि जवान के मेकर्स अल्लू अर्जुन को एक कैमियो के लिए लाना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने पुष्पा एक्टर से बात की है। अगर अल्लू अर्जुन हामी भर देते हैं तो किंग खान की जवान में वो भी दिखाई देंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed