Jawan देख शाहरुख खान के दीवाने बन बैठे सुपरस्टार महेश बाबू, ट्वीट कर सरेआम कही दिल की बात

Jawan Impresses South Superstar Mahesh Babu: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की 'जवान' रिलीज हो चुकी है, जिसने धूम मचा दी है। 'जवान' को लेकर अब साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर एटली और शाहरुख खान की तारीफों के पुल बांध दिये।

'जवान' देख शाहरुख खान के दीवाने हुए महेश बाबू

'जवान' देख शाहरुख खान के दीवाने हुए महेश बाबू

Jawan Impresses South Superstar Mahesh Babu: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की 'जवान'(Jawan) रिलीज हो चुकी है, जिसने पहले दिन ही धमाकेदार ओपनिंग की है। शाहरुख खान की 'जवान' ने भारत में 75 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की है। बता दें कि उनकी फिल्म ने बॉलीवुड स्टार्स के तो सुर बदले ही, साथ ही साउथ के सुपरस्टार को भी इंप्रेस कर दिया। दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू भी अब शाहरुख खान की 'जवान' की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। उन्होंने फिल्म को लेकर ट्वीट भी किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: 'जवान' की ओपनिंग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, फिर बॉक्स ऑफिस किंग बने शाहरुख खान

महेश बाबू ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' की तारीफ करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, "जवान' (Jawan) ब्लॉकबस्टर सिनेमा। एटली सर ने किंग के साथ किंग साइज एंटरटेनमेंट परोसा है। ये इनके करियर की बेस्ट फिल्म है। शाहरुख खान का औरा, अंदाज और पर्दे पर उनकी मौजूदगी अलग हटकर है। यहां उन्होंने आग लगा दी। जवान उनके खुद के ही रिकॉर्ड तोड़ देगी। कितना जबरदस्त है ये।" बता दें कि महेश बाबू के अलावा भी साउथ के कई सितारों ने शाहरुख खान की 'जवान' की तारीफ की थी।

महेश बाबू (Mahesh Babu) ने 'जवान' (Jawan) की रिलीज से पहले भी ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ-साथ 'जवान' की पूरी टीम को फिल्म की सफलता की बधाइयां दी थी। वहीं 'जवान' की बात करें तो फिल्म ने रिलीज होते ही कंगना रनौत के भी सुर बदल दिये हैं। उन्होंने मूवी के लिए शाहरुख खान को 'सिनेमा का भगवान' तक कह दिया। उनके अलावा करण जौहर और कियारा आडवाणी जैसे सितारों ने भी 'जवान' की जमकर तारीफ की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited