Jawan को बनाने में खाली हो गई शाहरुख खान की तिजोरी, बजट सुनकर आपको भी लगेगा सदमा
Shah Rukh Khan Jawan Is Most Expensive Movie: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान जल्द ही 'जवान' मूवी में नजर आने वाले हैं। फिल्म 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। वहीं खबर आ रही है कि 'जवान' शाहरुख खान की सबसे महंगी मूवी है, जिसका बजट जानकर किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
शाहरुख खान की सबसे महंगी मूवी बनी 'जवान'
Shah Rukh Khan Jawan Is Most Expensive Movie: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान जल्द ही फिल्म 'जवान' (Jawan) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। उनकी यह मूवी 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है, जिसे लेकर फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि शाहरुख खान की 'जवान' को बनाने के लिए उन्हें पानी की तरह पैसे बहाने पड़े थे।
यह भी पढ़ें: Karan Johar को नहीं पसंद आई थी OMG 2 की स्क्रिप्ट, सुनते ही ठुकराई थी Akshay Kumar की फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जवान' (Jawan) शाहरुख खान की सबसे महंगी मूवी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जवान' को बनाने में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के करीब 300 करोड़ रुपये का बजट लगा है। खबरों की मानें तो 'पठान' के बाद शाहरुख खान का मानना था कि दर्शकों की उम्मीदें बढ़ चुकी हैं। ऐसे में वह 'जवान' को और भी खास बनाना चाहते थे, जिसके लिए वह पानी की तरह पैसे बहाने से भी नहीं कतराए। यहां तक कि उन्होंने 'जवान' की शूटिंग के लिए ग्रीन स्क्रीन का प्रयोग न करते हुए कई महंगी जगहों का इस्तेमाल किया।
शुरू हो चुकी है 'जवान' की एडवांस बुकिंग
बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' को लेकर लोगों में इस कदर एक्साइटमेंट है कि विदेशों में मूवी के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। खासकर यूएई, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों में 'जवान' की जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है। ऐसे में यह भी अनुमान लग रहा है कि 'जवान' आगे चलकर 'पठान' का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN एंटरटेनमेंट डेस्क author
मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited