'गदर 2' के रिकॉर्ड को धराशायी करने की तैयारी में है 'जवान', 21 दिन पहले ही शुरू हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
Shah Rukh Khan Jawan Advance Booking Starts: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की मूवी 'जवान' की रिलीज में 21 बाकी रह गए हैं। फिल्म को लेकर लोगों में अलग ही क्रेज बना हुआ है। हैरत की बात तो यह है कि विदेशों में शाहरुख खान की 'जवान' की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है।
'गदर 2' के रिकॉर्ड को तोड़ेगी 'जवान'
Shah Rukh Khan Jawan Advance Booking Starts: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान अपनी धमाकेदार मूवी 'जवान' (Jawan) के जरिए बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। उनकी मूवी के रिलीज होने में बस 21 दिन ही बाकी रह गए हैं। 'जवान' को लेकर लोगों में इस कदर क्रेज बना हुआ है कि कई जगहों पर शाहरुख खान की मूवी की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। फिल्म की टिकट इस रफ्तार में बिक रही है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि 'जवान', 'पठान' के साथ-साथ 'गदर 2' (Gadar 2) का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी। संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें: Jawan को बनाने में खाली हो गई शाहरुख खान की तिजोरी, बजट सुनकर आपको भी लगेगा सदमासंबंधित खबरें
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' (Jawan) की एडवांस बुकिंग विदेशों में जोरों-शोरों पर हो रही है। खासकर यूएई, अमेरिका, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में 'जवान' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। शाहरुख खान के फैनपेज के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर 'जवान' की 50 प्रतिशत टिकट बिक चुकी हैं। वहीं यूएई में भी बड़े मल्टिप्लेक्स में 'जवान' की बुकिंग शुरू हो गई है। इससे इतर अमेरिका में रिलीज से करीब 23 दिन पहले ही 'जवान' की 47.3 हजार डॉलर की टिकट बिक चुकी हैं।संबंधित खबरें
'गदर 2' को पीछे छोड़ेगी 'जवान'संबंधित खबरें
बताया जा रहा है कि जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी 'जवान' की एडवांस बुकिंग तेज रफ्तार से हो रही है। शाहरुख खान की मूवी को लेकर दिख रहे क्रेज से कहा जा सकता है कि 'जवान' सनी देओल की 'गदर 2' के रिकॉर्ड को धराशायी करने की तैयारी में है। बता दें कि 'गदर 2' ने भी एडवांस बुकिंग में करोड़ों रुपये कमाए थे। यहां तक कि सनी देओल की मूवी ने 40 करोड़ रुपये के साथ बंपर ओपनिंग भी की थी। लेकिन 'जवान' की एडवांस बुकिंग देखकर कह सकते हैं कि ओपनिंग के मामले में अब नया रिकॉर्ड बनने वाला है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एंटरटेनमेंट डेस्क author
मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited