Shah Rukh Khan के फैंस को 58वें जन्मदिन पर मिली बड़ी सौगात, नेटफ्लिक्स पर इस दिन रिलीज हो रही है Jawan

Shah Rukh Khan Jawan To Release On Netflix: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान की 'जवान' ने पर्दे पर तो ताबड़तोड़ कमाई की ही। अब ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी तूफान मचाने के लिए तैयार है।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है शाहरुख खान की 'जवान'

Shah Rukh Khan Jawan To Release On Netflix: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 2023 में मानो झंडे ही गाड़ दिये। जहां साल की शुरुआत में उनकी 'पठान' (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की तो वहीं साल के मध्य में 'जवान' (Jawan) ने भी बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। खास बात तो यह है कि अब शाहरुख खान की 'जवान' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी तूफान मचाने के लिए तैयार है।

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' का लोगों ने बेसब्री से इंतजार किया था। सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी पर इसकी रिलीज के लिए भी लोग टकटकी लगाकर इंतजार कर रहे थे, जो कि अब खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की 'जवान' उनके बर्थडे पर ही यानी 2 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 'जवान' के ओटीटी रिलीज को लेकर फैंस की खुशी भी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। खास बात तो यह है कि मूवी एक्टेंडेड कट के साथ नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। ऐसे में दर्शक उस सीन का भी लुत्फ उठा सकते हैं जो पर्दे पर देखने को नहीं मिला।

End Of Feed