Anant-Radhika के प्री वेडिंग में लंबे बाल-दाढ़ी में नजर आए Shah Rukh Khan, यूजर्स बोले- 'पाकिस्तानी वर्जन ऑफ जॉनी डेप'

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। प्री वेडिंग फंक्शन से शाहरुख खान का वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में किंग खान लंबे बाल और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। किंग खान के वायरल लुक पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

shah rukh khan

Shah Rukh Khan (credit pic: instagram)

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। कपल का ग्रैंड प्री वेडिंग फंक्शन तीन दिनों तक इटली में हुआ था। इस सेलिब्रेशन में शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह समेेत कई सितारे शामिल हुए थे। अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन से शाहरुख खान का वीडियो सामने आया है। वीडियो में शाहरुख के साथ उनके बेटे अब्रराम और रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं। वीडियो में किंग खान के लुक ने फैंस का ध्यान खींचा है।

ये भी पढ़ें- नशे की हालात में Raveena Tandon पर लगा था मारपीट का आरोप, एक्ट्रेस ने पुलिस का बयान जारी कर तोड़ी चुप्पी

वीडियो में एक्टर लंबे बालों में नजर आ रहे हैं। एक्टर ने अपने बालों को पीछे से बांधा हुआ है। उनका लुक लोगों को जॉनी डेप की याद दिला रहा है। फैंस एक्टर की तुलना जॉनी डेप से कर रहे हैं।

शाहरुख खान का लुक हुआ वायरल

वायरल वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, शाहरुख लंबे बाल में जॉनी डेप लग रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, पाकिस्तानी वर्जन ऑफ जॉनी डेप। तीसरे यूजर ने लिखा, शाहरुख लंबे बाल में थोड़े-थोड़े जॉनी डेप लग रहे हैं। इसके अलावा शाहरुख का एक और वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में एक्टर गौरी खान अपने बच्चों के साथ परफॉर्मेंस एन्जॉय करते हुए नजर आए थे।

शाहरुख खान की पत्नी गौरी ने अंनत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन की कई तस्वीरें शेयर की हैं। अनंत और राधिका ने इससे पहले जामनगर में प्री वेडिंग फंक्शन किया था। आपको बता दें कि राधिका और अनंत 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी के बंधन में बंधेंगे। 13 जुलाई को आशीर्वाद सामरोह होगा और 14 फरवरी को रिस्पेशन रखा गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited