इंडोनेशिया वालों पर चढ़ा Pathan का खुमार, थिएटर में शाहरुख-दीपिका के गाने पर किया ग्रुप डांस

SRK Indonesia fans dancing in theater: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का जादू इस वक्त विदेशी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इंडोनेशिया से सामने आए एक वीडियो में किंग खान के फैंस झूमे जो पठान गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। इस डांस वीडियो को फैंस लगातार ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं।

इंडोनेशिया वालों पर चढ़ा Pathan का खुमार, थिएटर में शाहरुख-दीपिका के गाने पर किया ग्रुप डांस

SRK Indonesia fans dancing in theater: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की सुपरहिट फिल्म पठान केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म पठान (Pathan) ने जहां देश में 275 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, वहीं 225 करोड़ रुपये विदेशों से कमाए हैं। शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 5 दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये का कारोबारक कर लिया है, जो ट्रेड एक्सपर्ट्स की उम्मीदों से भी काफी ज्यादा है। फिल्म पठान विदेशों में जो आंकड़े दर्ज करा रही है, वो तो काबिल-ए-तारीफ हैं ही लेकिन वहां के दर्शक किंग खान पर जितना प्यार बरसा रहे हैं वो भी काबिल-ए-गौर है।

संबंधित खबरें

इंडोनेशिया से सामने आए एक वीडियो को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि किंग खान का खुमार दर्शकों के सिर पर किस कदर चढ़ा हुआ है। इंडिनेशिया के थिएटर से सामने आए एक वीडियो में लड़कियों का ग्रुप थिएटर के अंदर झूमे जो पठान गाने पर डांस करता दिखाई दे रहा है। इंडोनेशिया के दर्शक किंग खान के साथ जिस तरह से झूम रहे हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि वहां के लोगों पर शाहरुख का जादू चढ़ चुका है। ऐसा बहुत कम फिल्मी सितारों के साथ हुआ है कि विदेशों में मौजूद दर्शक उनकी फिल्मों पर इस तरह से झूमते दिखाई दें।'

संबंधित खबरें

संबंधित खबरें
End Of Feed