Shah Rukh Khan पर लगे बदतमीजी के आरोपों पर फैंस ने दी सफाई, कहा- 'सुबह के 5 बजे थे..'

Shah Rukh Khan Trolled: बॉलीवुड के किंग खान इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे फैन को धक्का मारते नजर आ रहे हैं। अब शाहरुख खान के फैंस उनका सपोर्ट कर रहे हैं।

shah rukh khan trolled

मुख्य बातें
  • शाहरुख खान पर बदमीजी के आरोपों पर फैंस ने दी सफाई।
  • शाहरुख खान पर एक फैन के साथ बदतमीजी का आरोप है।
  • उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।

Shah Rukh Khan Trolled: बॉलीवुड के किंग खान इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे फैन को धक्का मारते नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान का यह वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा था, लोग उनपर पठान की सक्सेर सिर पर चढ़ने तक के आरोप लगा रहे थे। दरअसल एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए एक फैन शाहरुख खान के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा होता है, तब ही शाहरुख खान उसे रोकते हैं और कैमरा सामने से हटा देते हैं, जिसके बाद एक्टर की बॉडीगार्ड भी उस शख्स को धक्का देकर हटा देते हैं। अब शाहरुख खान के फैंस एक्टर के सपोर्ट में उतर आए हैं और इस पूरे मामले में शाहरुख खान पक्ष रख रहे हैं।

'एक्टर के साथ वो एक इंसान भी है'

शाहरुख खान की ट्रोलिंग के बीच कई फैंस एक्टर के सपोर्ट में उतर आए हैं, एक यूजर ने लिखा, 'कोई इंसान सुबह 5 बजे एयरपोर्ट से बाहर आ रहा है, और तुम जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे हो, कोई भी इरीटेट हो जाएगा। वो भी इंसान हीं है आखिरकार।' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'शाहरुख खान ने किसी को धक्का नहीं दिया, वो बस वहां फैंस की तरफ हाथ हिला रहे थे। गलती से उस फैन का फोन गिर जाता है। अगर आप वीडियो को कम स्पीड पर देखेंगे तो आपको सच्चाई पता चल जाएगी।'

End Of Feed