Shah Rukh Khan की 'Dunki' का फर्स्ट लुक हुआ वायरल, ग्रीन टी-शर्ट और कंधे पर बैग लटकाए दिखे किंग खान
Dunki First Look: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं। डंकी के इस लुक में शाहरुख खान ग्रीम टी शर्ट में नजर आ रहे हैं। फिल्म डंकी को इसी साल दिसंबर में रिलीज किया जाएगा।
shah rukh khan starrer Dunki first look
- शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ का पहला लुक हुआ वायरल।
- फिल्म ‘डंकी’ को इसी साल दिसंबर में रिलीज किया जाएगा।
- ‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू भी नजर आने वाले हैं।
ग्रीन टी शर्ट में दिखे शाहरुख खान
डंकी के फर्स्ट लुक में शाहरुख खान फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं, जहां शाहरुख खान को ग्रीन रंग की टी शर्ट पहने देखा जा सकता है, वहीं उन्हें कंधे पर एक बैग टांगा हुआ है, शाहरुख खान की फिल्म डंकी में तापसी पन्नू भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। अभी तक सामने आई रिपोर्ट्स के फिल्म डंकी ऐसे प्रवासियों के ऊपर होने वाली है जो यूएस या कनाडा में शिफ्ट होना चाहती है, क्योंकि ऐसी फ्लाइट्स को डंकी फ्लाइट्स कहा जाता है। हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
कब रिलीज होगी डंकी?
लगभग 100 करोड़ के बजट पर बन रही फिल्म ‘डंकी’ को इसी साल दिसंबर में रिलीज किया जाना है, हालांकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक कन्फर्मेशन नहीं मिला है। डंकी से पहले फिल्म ‘जवान’ को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है, जिसे साउथ के निर्देशक ‘एटली’ द्वारा बनाया जा रहा है। फिल्म जवान के साथ ही सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में भी शाहरुख खान का कैमियो नजर आने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: करण वीर मेहरा के हाथ लगी चमचमाती ट्रॉफी, सलमान खान के शो में दर्ज की जीत
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा के हाथ में ट्रॉफी देख खुशी से झूम उठे फैंस, जश्न में चूर होकर बोले-जीत का असली हकदार
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में ट्रॉफी के हकदार बने करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना को मिली मात
Bigg Boss 18 Finale Rajat Dalal Out: लोगों को नहीं हो रहा बिग बॉस के फैसले पर विश्वास, लोगों ने कहा 'खेला हो गया'
Bigg Boss 18 Grand Finale: टॉप 3 में आकर बाहर हुआ दर्शकों का ये चहीता, करीब आकर टूट गया ट्रॉफी जीतने का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited