King Poster: शाहरुख खान की नई फिल्म किंग का खूनमखून पोस्टर आया सामने, फैंस बोले 'ये तो 2000 करोड़ कमाएगी...'

Shah Rukh Khan Movie King: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की नई फिल्म किंग (King Movie) का फैन मेड पोस्टर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इस पोस्टर में शाहरुख खान खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं। किंग खान के फैन क्लब द्वारा बनाया गया ये पोस्टर लोगों को काफी उत्साहित कर रहा है और वो लगातार मेकर्स से आधिकारिक पोस्टर जारी करने की फरमाइश कर रहे हैं।

Shah Rukh Khan Movie King Poster

Shah Rukh Khan Movie King: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आखिरी 3 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करके इंडस्ट्री को मालामाल कर दिया था। एक वक्त था जब शाहरुख खान का करियर खत्म होने की भविष्यवाणियां की जा रही थीं लेकिन किंग खान की वापसी ने उनके सभी आलोचकों को शांत कर दिया है और फैंस को उत्साहित कर दिया है। जवान, डंकी और पठान की बम्पर सफलता देखने के बाद किंग खान के फैंस उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, जो सुहाना खान के साथ बताई जा रही है। खबरों की मानें तो किंग खान जल्द ही सुहाना के साथ किंग (King Movie) नाम की मूवी करेंगे, जिसमें वो स्पेशल कैमियो में दिखाई देंगे।

शाहरुख खान के फैंस किंग मूवी के लिए इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने मेकर्स द्वारा पोस्टर लॉन्च करने से पहले ही किंग मूवी का पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। इस पोस्टर में शाहरुख खान खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं। किंग खान के फैंस को किंग मूवी का ये पोस्टर बहुत ही शानदार लग रहा है और उनका कहना है कि फिल्म किंग बॉक्स ऑफिस पर अकेले 2000 करोड़ रुपये का कारोबार करेगी।

शाहरुख खान के एक फैन ने पोस्टर पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'कमाल का पोस्टर है.... फिल्म किंग जब रिलीज होगी तो मैं इसे पहले दिन देखने के लिए जाऊंगा।' वहीं दूसरे फैन ने कमेंट में लिखा है, 'शाहरुख खान की किंग का पोस्टर इतना कमाल का लग रहा है कि कहा जा सकता है ये मूवी 2000 करोड़ अकेले कमा डालेगी।'

End Of Feed