शाहरुख खान की Pathaan बनी YRF की सबसे बड़ी ओपनर, तोड़ा ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का भी रिकॉर्ड

pathaan breaks yash raj films thugs of hindostan opening day record: पठान, यशराज बैनर की अब तक की फिल्मों में सबसे बड़ी फर्स्ड डे कलेक्शन करने वाली मूवी बन चुकी है। अब तक आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के नाम पहले दिन पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड था।

pathaan Films Records

pathaan becomes yash raj films biggest opener: शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। पठान अनाउंसमेंट के बाद से ही खूब सुर्खियों में है। अब शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। ट्रेड पंडितों की बात सही निकली है और 'पठान' ने पहले दिन ही ऐतिहासिक कमाई कर डाली है। अभिनेता शाहरुख खान की पठान ने पहले दिन 55 करोड़ रुपये की कमाई करके सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। जी हां, इसी के साथ अब पठान अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है।

शाहरुख खान की बिगेस्ट ओपनर फिल्म पठान ने अपने पहले दिन के कलेक्शन के साथ ही कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ना सिर्फ ये अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है बल्कि ये यशराज बैनर की अब तक की फिल्मों में सबसे बड़ी फर्स्ड डे कलेक्शन करने वाली मूवी बन चुकी है। अब तक आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के नाम पहले दिन पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड था। फिल्म ने पहले ही दिन पर 52 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन अब शाहरुख खान की फिल्म पठान ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है और यशराज बैनर की सबसे बड़ी ओपनर बनने का टाइटल अपने नाम कर लिया है। पठान ने ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को पछाड़ते हुए पहले ही दिन 57 करोड़ रुपए कमाए हैं।

इसी तरह शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के अलावा 'वॉर', 'केजीएफ' के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

End Of Feed