Pathaan OTT Release: करोड़ों में हुई Shah Rukh Khan की पठान की डील, इस दिन Amazon Prime Video पर होगी रिलीज

Pathaan OTT Release: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर दर्शकों में शानदार उत्साह नजर आ रहा है। फिल्म पठान के ओटीटी राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने खरीदे हैं। यह मूवी 25 अप्रैल के दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ ओटीटी पर भी शानदार कमाई करेगी।

Pathaan OTT Release: करोड़ों में हुई Shah Rukh Khan की पठान की डील, इस दिन Amazon Prime Video पर होगी रिलीज

Pathaan OTT Release: करोड़ों में हुई Shah Rukh Khan की पठान की डील, इस दिन Amazon Prime Video पर होगी रिलीज

Pathaan OTT Release: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग मूवी पठान (Pathaan) इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिल्म पठान के गाने बेशरम रंग को लेकर ऐसा विवाद छिड़ा कि यह मूवी खबरों में छा गई। फिल्म को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध हो रहा है और लोग लगातार इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। विरोध के बावजूद भी फिल्म पठान को लेकर दर्शकों में नजर आ रहा उत्साह कम होता नहीं दिख रहा है। शाहरुख खान को पसंद करने वाले लोग लगातार पठान को सपोर्ट कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि वो इसका फर्स्ट-डे, फर्स्ट-शो जरूर देखेंगे। फिल्म को लेकर नजर आ रहे उत्साह का नतीजा है कि इसकी ओटीटी डील करोड़ों में हुई है।
लेटेस्ट बज के अनुसार फिल्म पठान के ओटीटी राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने लगभग 100 करोड़ में खरीदे हैं। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान 25 अप्रैल के दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। जब भी कोई बॉलीवुड फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती है तो उसके लगभग 2 महीने के बाद वो ओटीटी पर रिलीज हो जाती है। फिल्म के मेकर्स के साथ थिएटर राइट्स खरीदने वालों की डील होती है कि वो 60 दिनों तक अपनी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज नहीं करेंगे ताकि वो थिएटर से ज्यादा से ज्यादा रुपये कमा पाएं।
हालांकि कई दफा कुछ फिल्मों ने 60 दिनों से भी ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कारोबार किया। ऐसे में फिल्म की ओटीटी रिलीज को आगे बढ़ाया गया। बीते साल रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 2 इसी लिस्ट में शामिल है। फिल्म भूल भुलैया 2 लम्बे वक्त तक सिनेमाघरों में चलती रही, जिसके बाद वो सिनेमाघरों से उतरी। एक वक्त ऐसा आ गया था जब फिल्म भूल भुलैया 2 ओटीटी और थिएटर दोनों जगह पसंद की जा रही थी। ट्रेड एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि शाहरुख खान की पठान भी ऐसे ही लम्बे वक्त तक सिनेमाघरों में पसंद की जाती रहेगी और ओटीटी पर भी इसे खूब प्यार मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited