'Baby John' का ट्रेलर देख 56 इंच का हुआ Shah Rukh Khan का सीना, Varun Dhawan की तारीफों के बांधे पुल

Shah Rukh Khan Praise Baby John Trailer: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की आने वाली फिल्म 'बेबी जॉन' (Baby John) का ट्रेलर देखने के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए हैं। उन्होंने इस मूवी को कम्पलीट पैकेज बताया है।

Shah Rukh Khan Praise Baby John Trailer

Shah Rukh Khan Praise Baby John Trailer: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म 'बेबी जॉन' (Baby John) का धमाकेदार ट्रेलर मेकर्स ने 9 दिसंबर की शाम ऑडियंस के बीच पेश किया। जिन-जिन लोगों को लग रहा था कि 'बेबी जॉन' का ट्रेलर फीका होगा वो सभी गलत साबित हुए हैं। लोगों ने 'बेबी जॉन' के ट्रेलर देखने के बाद वरुण धवन की भी जमकर तारीफ की है। ऑडियंस के साथ-साथ बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी वरुण धवन की 'बेबी जॉन' का ट्रेलर देखने के बाद इसे कम्पलीट पैकेज बताया है।

'बेबी जॉन' का ट्रेलर देख खुश हुए शाहरुख खान

शाहरुख खान ने अपने X अकाउंट पर 'बेबी जॉन' का ट्रेलर देख ट्वीट करते हुए लिखा, 'बहुत ही मजेदार ट्रेलर है। बहुत अच्छा काम किया है और मैं फिल्म देखने के लिए बेताब हूं कालीस। आपकी 'बेबी जॉन' में आपकी तरह ही सब कुछ है। यह फुल एक्शन से भरी फिल्म है। वरुण धवन तुमने इस तरह देखकर बहुत खुशी हुई है।' शाहरुख खान ने 'बेबी जॉन' की पूरी टीम को भी इस कम्पलीट पैकेज के लिए बधाई दी है।

वरुण धवन के साथ फिल्म 'बेबी जॉन' में कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस मूवी में सलमान खान को भी धांसू कैमियो करते हुए देखा जाएगा। 'बेबी जॉन' के ट्रेलर के अंत में सलमान खान की झलक देखने को मिलती है। यह फिल्म 25 दिसंबर के दिन रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। वैसे आपको फिल्म 'बेबी जॉन' का ट्रेलर कैसा लगा? इस बारे में कमेंट्स के जरिए अपनी राय जरुर दें। एंटरटेनमेंट (Entertainment News) से जुड़ी हर जानकारी के लिए पढ़ते रहिए टाइम्स नाउ नवभारत।

End Of Feed