Jhoome Jo Pathaan गाने पर Virat Kohli का डांस देख Shah Rukh Khan बोले, 'ये लोग मुझसे बेहतर...'

SRK Reacted on Virat dancing on Jhoome Jo Pathaan: अभिनेता शाहरुख खान 14 फरवरी के दिन फैंस से बात करने के लिए ट्विटर पर आए। किंग खान से एक फैन ने पूछा कि उनका विराट कोहली के डांस वीडियो के बारे में क्या सोचना है, जिसमें वो झूमे जो पठान गाने पर डांस करते दिख रहे हैं?

Jhoome Jo Pathaan गाने पर Virat Kohli का डांस देख Shah Rukh Khan बोले, 'ये लोग मुझसे बेहतर...'

SRK Reacted on Virat dancing on Jhoome Jo Pathaan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली का एक वीडियो कुछ दिनों पहले वायरल हुआ था, जिसमें वो शाहरुख खान के सुपरहिट गाने झूमे जो पठान पर डांस करते दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी और दर्शकों ने इसे खूब शेयर किया। शाहरुख खान 14 फरवरी 2023 की शाम फैंस के साथ बात करने के लिए ट्विटर पर आए और #ASKSRK सेशन के दौरान उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। एक फैन ने किंग खान से पूछा कि उनका विराट कोहली के डांस के बारे में क्या सोचना है?

संबंधित खबरें

शाहरुख ने फैन के सवाल का मजेदार जवाब दिया, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। फैन ने ट्वीट में लिखा था, 'सर आप विराट कोहली के डांस के बारे में क्या बोलना चाहते हैं?' शाहरुख खान ने मजेदार जवाब देते हुए लिखा, 'ये लोग मुझसे बेहतर कर रहे हैं। मझे विराट और जडेजा से सीखना पड़ेगा।' आप किंग खान का ट्वीट नीचे देख सकते हैं:

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed