शाहरुख खान ने बेटे अबराम के लिए किया फिल्मों में कमबैक, वजह जान हैरान रह गए फैंस
शाहरुख खान अपनी फिल्म जवान को लेकर चर्चा में हैं। मुंबई में फिल्म का सक्सेस मीट रखा गया था। एक्टर ने इवेंट में बताया कि फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद मेरे बेटे आर्यन और बेटी सुहाना ने कमबैक के लिए मोटिवेट किया था। एक्टर ने कहा कि मैं अभी अपनी फिल्मों को हिट बनाने के लिए उतनी मेहनत कर रहा हूं जितनी पिछले 29 सालों में नहीं की है।
shah rukh khan (credit pic: Instagram)
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। मुंबई में फिल्म का सक्सेस मीट रखा गया था। इस इवेंट में शाहरुख, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है।
ये भी पढ़ें- Jawan का सक्सेस मीट मिस करने पर आया नयनतारा का रिएक्शन, बोलीं- आपसे जल्द मिलूंगी
इवेंट में एक्टर ने बताया कि कैसे उनके बच्चे आर्यन और सुहाना ने फिल्मों में कमबैक करने के लिए मोटिवेट किया था। एक्टर ने कहा कि जब मैं 3 साल बाद पठान की शूटिंग के लिए पहले दिन सेट पर गया था तो काफी नवर्स था।
बेटे आर्यन ने किया पिता शाहरुख को कमबैक के लिए मोटिवेट
एक्टर ने कहा कि उनके बड़े बेटे आर्य ने कहा कि जब हम बड़े हो रहे थे तो हमें पता था कि स्टारडम महसूस करना क्या होता है। आपने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। आर्यन ने आगे कहा कि लेकिन वो छोटे बच्चे अबराम को पता है कि आप स्टार हो। लेकिन उसने वो स्टारडम नहीं देखी है और ना ही महसूस की है। इसलिए आपको अगले 5 साल मेहनत करनी होगी। उसे भी ये महसूस होगा और वो आपसे प्यार करेगा। आपकी इज्जत करेगा।
एक्टर ने आगे कहा कि मैं अपनी फिल्मों को हिट बनाने के लिए जितनी मेहनत आज कर रहा हूं उतनी मैंने पिछले 29 सालों में नहीं की है। एक्टर ने इस साल पठान से बॉक्स ऑफिस पर कमबैक किया था। फिल्म सुपरहिट रही थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर राजकुमार हिरानी की डंकी में नजर आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited