Besharam Rang गाने के सेट पर क्या कर रहे थे Abram? Shah Rukh Khan ने खोला राज
Abram on Besharam Rang Song Set: अभिनेता शाहरुख खान ने 14 फरवरी 2023 की शाम #ASKSRK सेशन रखा, जिसके दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि अबराम बेशरम रंग के शूटिंग सेट पर क्या कर रहा था? किंग खान ने फैन के सवाल का मजेदार जवाब दिया और कहा कि अबराम उनका स्टाइलिस्ट था।
Besharam Rang गाने के सेट पर क्या कर रहे थे Abram? Shah Rukh Khan ने खोला राज
Abram on Besharam Rang Song Set: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पठान जब से हिट हुई है, तब वो काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। फिल्म पठान ने सिनेमाघरों में 900 करोड़ रुपये का कारोबार करके किंग खान की सारी परेशानी दूर कर दी है। किंग खान की फिल्में लम्बे समय से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही थीं, जिस कारण वो एक हिट मूवी के लिए तरस रहे थे। किंग खान को ये हिट मूवी पठान के रूप में मिली है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले हैं। फिल्म पठान के हिट होने के बाद से किंग खान कई बार ट्विटर पर #ASKSRK सेशन कर चुके हैं। 14 फरवरी 2023 के दिन भी किंग खान ने ये सेशन रखा और फैंस के सवालों के मजेदार जवाब दिए।संबंधित खबरें
#ASKSRK सेशन के दौरान किंग खान से एक फैन ने अबराम की एक फोटो शेयर की, जिसमें वो बेशरम रंग गाने के सेट पर नजर आ रहे हैं। फैन ने किंग खान से पूछा कि बेशरम रंग गाने के सेट पर उनका बेटा क्या कह रहा है? फैन के अनुसार, 'सर अबराम बेशरम रंग के सेट पर क्या कर रहा है? क्या वो पठान के सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर का काम करहा था? प्लीज बताइए....।' किंग खान ने फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'नहीं वो असिस्टेंट डायरेक्टर नहीं था। वो हमारा स्टाइलिस्ट था।'संबंधित खबरें
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के गाने बेशरम रंग को लेकर जमकर विवाद हुआ था। इसी गाने की वजह से लोगों ने फिल्म पठान का जमकर बायकॉट किया था। फिल्म पठान को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया था कि लोगों ने पठान की रिलीज तक पर ऐतराज करना शुरू कर दिाय था। हालांकि किंग खान की सूझबूझ की वजह से पठान न केवल रिलीज हुई बल्कि इसने जमकर कमाई भी की।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited