क्या शाहरुख खान ने रणबीर कपूर की एनिमल को बताया 'महिलाओं के खिलाफ'? एक्टर के बयान ने मची खलबली!

Shah Rukh Khan on Women Demeaning Movies: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी सूझ-बूझ के लिए जाने जाते हैं। एक्टर ने अब महिलाओं के खिलाफ फिल्मों पर बड़ा कमेंट किया है। जिसके बाद लोगों ने इसे एनिमल के साथ जोड़ना शुरू कर दिया है। यहां इसपर एक नजर डालते हैं।

Shah Rukh Khan on women Demeaning Role

Shah Rukh Khan on women Demeaning Role

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Shah Rukh Khan on Women Demeaning Movies: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने स्विट्जरलैंड में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के प्रतिष्ठित 77वें संस्करण में पार्ट लिया है। जहां उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस फंक्शन के दौरान, शाहरुख ने फैंस के साथ बातचीत भी की है और अपने रोल्स को लेकर भी कई खुलासे किए हैं। जिनके बारे में उनका मानना है कि वे दूसरों पर धौंस जमाने वाले रोल से वह कोसों दूर ही रहते हैं। उन्होंने महिलाओं को अपमानित करने वाले रोल को लेकर भी अपनी नापसंदगी व्यक्त की है। इससे बाद कुछ नेटिज़न्स ने अनुमान लगाया कि उनका ये बयान संदीप रेड्डी वांगा की आखिरी रिलीज़ फिल्म एनिमल पर है, जिसमें रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी लीड रोल में थे। अब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का कमेंट वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Abhishek Bachchan ने Aishwarya Rai संग तलाक पर जैसे ही बोली ये बात, भर आईं फैंस की आंखें, बोले- 'जोड़ी टूटनी नहीं चाहिए..'

77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में बातचीत के दौरान, शाहरुख ने देवदास में अपने रोल के बारे में बात की है। उन्होंने खुलासा किया कि वह नहीं चाहते थे कि लोग उनके रोल से जुड़े।

उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसे किरदार निभाना पसंद नहीं है जो महिलाओं का अपमान करते हों। मुझमें इमानदारी रहेगी। मैं नहीं चाहता था कि उन्हें इस वजह से पसंद किया जाए कि फिल्म में एक महिला है और वह उनकी बेइज्जती कर रहे हों। मैं चाहता था कि वह कुछ हद तक अच्छी रोल पर ही टिके रहें।' सोशल मीडिया पर अब शाहरुख खान का ये बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited