आमिर के घर मेहमान बनकर पहुंचेंगे सलमान-शाहरुख, इस मौके पर संग डांस करेंगे तीनों खान
Aamir Khan 60th Birthday Party Guest List: बॉलीवुड स्टार आमिर खान साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने वाले हैं, साथ ही साथ एक्टर अपना 60वां जन्मदिन भी इसी साल सेलिब्रेट करने जा रहे हैं। आमिर खान के 60वें जन्मदिन की पार्टी के गेस्ट लिस्ट सामने आ गई है।

Aamir Khan Shah Rukh Khan Salman Khan
Aamir Khan 60th Birthday Party Guest List: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार आमिर खान फिल्म 'सितारे जमीन पर' से बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं। आमिर खान की ये फिल्म साल 2025 में रिलीज होने वाली है। लेकिन फिल्म 'सितारे जमीन पर' की खबरों के बीच आमिर खान अपने बर्थडे को लेकर चर्चा में आ गए हैं। आमिर खान साल 2025 में 60 साल के होने जा हैं। एक्टर अपने 60वें जन्मदिन पर एक बड़ी पार्टी रखने वाले हैं। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स हिस्सा ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आमिर खान के 60वें जन्मदिन की पार्टी में कौन-कौन स्टार्स शिरकत करेंगे।
आमिर-सलमान-शाहरुख खान साथ आएंगे नजर
आमिर खान अपनी फिल्मों से ज्यादा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। अभी हाल में आमिर खान की तीसरी शादी को लेकर फर्जी खबरें सामने आई थीं। अब आमिर खान के 60वें जन्मदिन की पार्टी को लेकर एक खबर खूब वायरल हो रही हैं। इस खबर में बताया गया है कि आमिर खान अपने 60वें जन्मदिन को खास तरीके से सेलिब्रेट करने वाले हैं। इस मौके पर आमिर खान एक ग्रैंड पार्टी रखेंगे। मीडिया रिपोर्ट में इस पार्टी के मेहमानों की एक लिस्ट सामने आई है। इस पार्टी में शाहरुख खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, रानी मुखर्जी, सैफ अली खान समत कई बड़े स्टार्स शामिल होंगे। इन स्टार्स के अलावा फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी, करण जौहर और विधु विनोद चोपड़ा भी नजर आ सकते हैं। लेकिन आपको बता दें अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक खबर सामने नहीं आई है।
कब है आमिर खान का बर्थडे
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बर्थडे पार्टी के गेस्ट लिस्ट काफी चर्चा में बनी हुई है। इसकी मुख्य वजह तीनों खान का एक साथ होना है। आपको बता आमिर खान साल 2025 में 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

राखी सावंत ने बुर्का पहन रमजान के महीने में किया ये नेक काम, 20 लोगों को भेजा मक्का-मदीना

रणबीर कपूर-आमिर खान ने दूसरी बार मिलाया हाथ, आलिया भट्ट पोस्टर शेयर करके बोलीं 'सबसे बड़ी भिड़ंत...'

गोविंदा की बहू होकर भी ढंग के कपड़े नहीं पहनती कश्मीरा शाह, साड़ी देख लोगों ने कहा 'बर्तन बेचने वाली...'

Laughter Chef 2: अब्दु रोजिक के जाते ही Karan Kundrra ने मारी धाकड़ एंट्री, फोटोज-वीडियो देख खुशी से झूम उठे फैंस

War 2: ऋतिक रोशन को लगी चोट तो उतर गया जूनियर एनटीआर का चेहरा, उदास मन से एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited