Dunki की शूटिंग से लीक हुआ Shah Rukh Khan का वीडियो, कश्मीर की वादियों में दिखे 'किंग खान'

Shah Rukh Khan in Dunki: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म डंकी को लेकर काफी हाइप बनी हुई है। अब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डंकी की शूटिंग के लिए शाहरुख खान कश्मीर की वादियों में घूमते नजर आ रहे हैं

Dunki की शूटिंग से लीक हुआ Shah Rukh Khan का वीडियो, कश्मीर की वादियों में दिखे 'किंग खान'
मुख्य बातें
  • डंकी की शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे शाहरुख खान।
  • शाहरुख खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
  • फैंस डंकी के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

Shah Rukh Khan in Dunki: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म डंकी (Dunki) को लेकर काफी हाइप बनी हुई है। अब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डंकी की शूटिंग के लिए शाहरुख खान कश्मीर की वादियों में घूमते नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फिल्म ने पठान ने कमाई के सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। अब उम्मीद जताई जा रही है कि शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' और 'जवान' भी सुपरहिट साबित हो सकती हैं। फैंस भी दोनों फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब शाहरुख खान और तापसी पन्नू स्टारर 'डंकी' की शूटिंग से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

कश्मीर में 'किंग खान'

इस समय शाहरुख खान अपनी फिल्म डंकी की शूटिंग के लिए कश्मीर की वादियों में नजर आ रहे हैं। वर्ल्ड वाइड वेब पर वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार, शाहरुख खान इस समय कश्मीर के सोनमर्ग में एक गाने के सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं। शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी की डंकी की शूटिंग में बिजी हैं, फैंस को यकीन है कि एक्टर इस समय एक गाने की शूटिंग कर रहे हैं। कश्मीर में शाहरुख खान का यह वीडियो फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, इस वीडियो में राजकुमार हिरानी भी शाहरुख संग नजर आ रहे हैं।

ऐसी होगी 'डंकी' की स्टोरी

इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फिल्म डंकी में शाहरुख खान एक बार फिर वर्दी में नजर आने वाले हैं, यह फिल्म डंकी फ्लाइट्स के ऊपर होने वाली है, जिसका मतलब ऐसी फ्लाइंट जिनमें अप्रवासी सफर करते हैं। ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के बाद फिल्म स्वदेश के बाद राजकुमार हिरानी की डंकी में शाहरुख खान काफी आउट ऑफ द बॉक्स जाकर काम करने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited