Dunki की शूटिंग से लीक हुआ Shah Rukh Khan का वीडियो, कश्मीर की वादियों में दिखे 'किंग खान'

Shah Rukh Khan in Dunki: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म डंकी को लेकर काफी हाइप बनी हुई है। अब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डंकी की शूटिंग के लिए शाहरुख खान कश्मीर की वादियों में घूमते नजर आ रहे हैं

मुख्य बातें
  • डंकी की शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे शाहरुख खान।
  • शाहरुख खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
  • फैंस डंकी के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

Shah Rukh Khan in Dunki: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म डंकी (Dunki) को लेकर काफी हाइप बनी हुई है। अब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डंकी की शूटिंग के लिए शाहरुख खान कश्मीर की वादियों में घूमते नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फिल्म ने पठान ने कमाई के सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। अब उम्मीद जताई जा रही है कि शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' और 'जवान' भी सुपरहिट साबित हो सकती हैं। फैंस भी दोनों फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब शाहरुख खान और तापसी पन्नू स्टारर 'डंकी' की शूटिंग से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

कश्मीर में 'किंग खान'

इस समय शाहरुख खान अपनी फिल्म डंकी की शूटिंग के लिए कश्मीर की वादियों में नजर आ रहे हैं। वर्ल्ड वाइड वेब पर वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार, शाहरुख खान इस समय कश्मीर के सोनमर्ग में एक गाने के सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं। शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी की डंकी की शूटिंग में बिजी हैं, फैंस को यकीन है कि एक्टर इस समय एक गाने की शूटिंग कर रहे हैं। कश्मीर में शाहरुख खान का यह वीडियो फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, इस वीडियो में राजकुमार हिरानी भी शाहरुख संग नजर आ रहे हैं।

End of Article
माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें

Follow Us:
End Of Feed