Loveyapa: जुनैद खान-खुशी कपूर का गाना देख शाहरुख खान भी झूमे, झटपट कर डाला ट्वीट
SRK on Loveyapa ho gaya Song: आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) और श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी खुशी कपूर का नया गाना लवयापा हो गया कुछ देर पहले ही रिलीज हुआ है, जिस पर बॉलीवुड के किंग खान (Shah Rukh Khan) ने मजेदाक रिएक्शन दिया है। किंग खान ने ट्वीट करते हुए बताया है कि उन्हें ये गाना काफी पसंद आया है।
SRK on Loveyapa
SRK on Loveyapa ho gaya Song: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के साहबजादे जुनैद खान जल्द ही लवयापा नाम की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं, जिसमें खुशी कपूर भी उनके साथ नजर आएंगी। फिल्म लवयापा की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसका पहला गाना भी रिलीज हो गया है। फिल्म लवयापा के पहले गाने में जुनैद और खुशी की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है, जिसे देखकर शाहरुख खान का दिल भी खुश हो उठा है। शाहरुख खान ने कुछ देर पहले ही ट्वीट करके लवयापा की टीम की तारीफ की है औऱ जुनैद-खुशी का बॉलीवुड में स्वागत किया है। किंग खान ने लवयापा हो गया गाना ट्विटर पर शेयर किया है और इसकी ट्यून को मजेदार बताया है।
शाहरुख खान ने लवयापा के पहले गाने को ट्वीट करते हुए लिखा है, 'ये बहुत ही प्यारा गाना है। ये गाना एकदम जुनैद की रह जेंटल है। खुशी ऑल द बेस्ट। लवयापा कपल को मेरा बहुत सारा प्यार और पूरी टीम को बधाई।'
आमिर खान के अच्छे दोस्त हैं शाहरुख खान
भले ही आमिर खान और शाहरुख खान ने करियर लगभग एक साथ ही शुरू किया हो लेकिन इनमें हमेशा अच्छे रिश्ते रहे हैं। आमिर खान और शाहरुख खान ने कई दफा एक-दूसरे की मदद भी की है। फिल्म लवयापा से आमिर खान के बेटे जुनैद थिएट्रिकल डेब्यू करने जा रहे हैं, जिस कारण शाहरुख खान काफी खुश हैं। शाहरुख खान ने जुनैद का बॉलीवुड में स्वागत किया है और ट्ववीट के जरिए फिल्म को प्रमोट किया है। शाहरुख खान ने श्रीदेवी के साथ भी काम किया है और कपूर परिवार के साथ उनके रिश्ते मधुर हैं। लवयापा में श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी नजर आएंगी, जिनके डेब्यू के लिए शाहरुख एक्साइटेड हैं। शाहरुख खान खुशी को अपनी बेटी की तरह ही प्यार करते हैं, जिस कारण वो लवयापा के सफल होने की दुआएं मांग रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Sky Force Poster: अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' का मोशन पोस्टर जारी, धांसू ट्रेलर कल होगा रिलीज
Game Changer: निर्देशक शंकर के साथ काम करने को लेकर राम चरण ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'ये सपने के सच होने जैसा...'
Anupamaa से पत्ता कटने की खबर पर रुपाली गांगुली ने लगाया विराम, बोलीं- अंत तक यहां रहूंगी
Yeh Jawaani Hai Deewani: बड़े पर्दे पर दोबारा धमाल कर रहे हैं नैना और बनी, फैंस हुए दीवाने
Bhoot Bangla: अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की भूत बंगला की शूटिंग हुई शुरू, इस दिन बड़े पर्दे पर होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited