Loveyapa: जुनैद खान-खुशी कपूर का गाना देख शाहरुख खान भी झूमे, झटपट कर डाला ट्वीट

SRK on Loveyapa ho gaya Song: आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) और श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी खुशी कपूर का नया गाना लवयापा हो गया कुछ देर पहले ही रिलीज हुआ है, जिस पर बॉलीवुड के किंग खान (Shah Rukh Khan) ने मजेदाक रिएक्शन दिया है। किंग खान ने ट्वीट करते हुए बताया है कि उन्हें ये गाना काफी पसंद आया है।

SRK on Loveyapa

SRK on Loveyapa ho gaya Song: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के साहबजादे जुनैद खान जल्द ही लवयापा नाम की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं, जिसमें खुशी कपूर भी उनके साथ नजर आएंगी। फिल्म लवयापा की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसका पहला गाना भी रिलीज हो गया है। फिल्म लवयापा के पहले गाने में जुनैद और खुशी की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है, जिसे देखकर शाहरुख खान का दिल भी खुश हो उठा है। शाहरुख खान ने कुछ देर पहले ही ट्वीट करके लवयापा की टीम की तारीफ की है औऱ जुनैद-खुशी का बॉलीवुड में स्वागत किया है। किंग खान ने लवयापा हो गया गाना ट्विटर पर शेयर किया है और इसकी ट्यून को मजेदार बताया है।

शाहरुख खान ने लवयापा के पहले गाने को ट्वीट करते हुए लिखा है, 'ये बहुत ही प्यारा गाना है। ये गाना एकदम जुनैद की रह जेंटल है। खुशी ऑल द बेस्ट। लवयापा कपल को मेरा बहुत सारा प्यार और पूरी टीम को बधाई।'

आमिर खान के अच्छे दोस्त हैं शाहरुख खान

भले ही आमिर खान और शाहरुख खान ने करियर लगभग एक साथ ही शुरू किया हो लेकिन इनमें हमेशा अच्छे रिश्ते रहे हैं। आमिर खान और शाहरुख खान ने कई दफा एक-दूसरे की मदद भी की है। फिल्म लवयापा से आमिर खान के बेटे जुनैद थिएट्रिकल डेब्यू करने जा रहे हैं, जिस कारण शाहरुख खान काफी खुश हैं। शाहरुख खान ने जुनैद का बॉलीवुड में स्वागत किया है और ट्ववीट के जरिए फिल्म को प्रमोट किया है। शाहरुख खान ने श्रीदेवी के साथ भी काम किया है और कपूर परिवार के साथ उनके रिश्ते मधुर हैं। लवयापा में श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी नजर आएंगी, जिनके डेब्यू के लिए शाहरुख एक्साइटेड हैं। शाहरुख खान खुशी को अपनी बेटी की तरह ही प्यार करते हैं, जिस कारण वो लवयापा के सफल होने की दुआएं मांग रहे हैं।

End Of Feed