Salman Khan के चलते पोस्टपोन होगी Shah Rukh Khan की Jawan, डंकी की रिलीज डेट में भी होगा फेरबदल!
Shah Rukh Khan Starrer Jawan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान की रिलीज डेट में अब एक बार फिर फेरबदल किया जा सकता है। इस फेरबदल की वजह कोई और नहीं बल्कि खुद सलमान खान को बताया जा रहा है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार जवान अब क्रिसमस 2023 पर रिलीज की जा सकती है।
Salman Khan and Jawan
मुख्य बातें
- टाइगर 3 की वजह से बदलेगी जवान की रिलीज डेट।
- टाइगर 3 इसी साल नवंबर में रिलीज होने वाली है।
- जवान को भी पहले अक्टूबर में रिलीज किया जाना था।
Shah Rukh Khan Starrer Jawan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh khan) की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। बीते काफी समय के बाद बॉलीवुड की कोई फिल्म सिनेमाघर हाउसफुल करने में कामयाब रही है। फिल्म पठान की अपार सफलता के बाद अब शाहरुख खान की अगली दो फिल्मों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। एटली के निर्देशन में बन रही शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan) पहले इसी साल जून के महीने में रिलीज होने वाली थी, हालांकि इसके बाद फिल्म की रिलीज डेट बदलकर इसे अक्टूबर 2023 तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था, हालांकि अब खबर सामने आ रही है कि फिल्म की रिलीज डेट अब एक बार फिर पोस्टपोन होने वाली है। इसकी बड़ी वजह सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 को बताई जा रही है, जो इसी साल नवंबर में रिलीज होने वाली है।संबंधित खबरें
अक्टूबर में रिलीज नहीं होगी जवान?
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार पहले खबर सामने आ रही थी कि शाहरुख खान की फिल्म जवान और डंकी दोनों इसी साल रिलीज होगी करीब 2 महीने के अंतराल में। हालांकि ऐसा नहीं होने वाला है क्योंकि एक मेगास्टार की दो बड़ी फिल्म एक साथ रिलीज करना, बड़ी गलती साबित हो सकती है। जिस वजह से पहले जवान को इसी साल अक्टूबर में रिलीज किया जाना था। हालांकि सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 भी नवंबर में रिलीज होने वाली है। जिसमें शाहरुख खान का भी कैमियो नजर आने वाला है। इस वजह से अब कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान की जवान को अब क्रिसमस 2023 पर रिलीज किया जा सकता है।संबंधित खबरें
कब रिलीज होगी डंकी?
वहीं अगर शाहरुख खान और तापसी पन्नू स्टारर डंकी की बात करें तो यह फिल्म अब अगले साल के पहले क्वाटर में रिलीज की जा सकती है। उम्मीद यही है की डंकी को मई या जून 2024 में रिलीज किया जा सकता है। बता दें कि अभी तक जवान और डंकी के मेकर्स की तरफ से फिल्म की आधिकारिक रिलीज डेट को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited