Aryan Khan की गिरफ्तारी पर शाहरुख खान ने बयां किया अपना दर्द, कहा- 'जब सब कुछ सही होता है तो अचानक..'
Shah Rukh Khan on Aryan Khan Arrest: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को साल 2021 में ड्रग्स केस के तरह गिरफ्तार कर लिया गया था। पूरे परिवार के लिए यह समय काफी परेशान करने वाला रहा था। अब एक अवॉर्ड फंक्शन में शाहरुख खान ने इसको लेकर अपनी राय रखी है। जो उनके करोड़ों चाहने वालों के लिए एक सीख भी है।
Shah Rukh Khan Talks Aryan Khan Arrest
Shah Rukh Khan on Aryan Khan Arrest: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए साल 2023 उनके करियर का सबसे बेहतरीन साल रहा है। पठान, जवान और डंकी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देनें के बाद किंग खान इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि इससे पहले के 3-4 साल शाहरुख खान की जिंदगी के लिए काफी अच्छे नहीं रहे हैं। फ्लॉप होती फिल्मों के साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी उतार-चढ़ाव वाली रही है। साल 2021 में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस के तहत गिरफ्तारी में ले लिया गया था। कुछ हफ्तों की पूछताछ के बाद आर्यन खान को बेल भी मिल गई थी। अब शाहरुख खान ने उस बुरे वक्त को लेकर भी अपनी राय रखी है। एक्टर हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में नजर आए हैं। जहां वह इस बारे में बात करते दिखे हैं।
यह भी पढ़ें- Koffee With Karan 8: ऋषि कपूर के आखिरी दिनों के बारे में पहली बार बोलीं नीतू कपूर, कहा- 'मरने से पहले हमने..'
शाहरुख खान ने साफ कर दिया कि जिंदगी ने इन दिनों उन्हें काफी कुछ सिखाया है। एक्टर ने कहा कि बुरे वक्त में शांत रहना उन्होंने जिंदगी से सीखा है। शाहरुख खान का ये बयान अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।
‘जिंदगी में सबकुछ ठीक होता है फिर अचानक..’
अवॉर्ड फंक्शन में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा, ‘पर्सनल लेवल पर कुछ परेशान करने वाली बुरी चीजें भी मेरे साथ हुई हैं। हालांकि इसने मुझे सिखाया कि तुम्हें चुप रहना चाहिए, बहुत चुप और मेहनत करते रहना चाहिए। बिल्कुल शांति में। जब तुम्हें लग रहा होगा कि जिंदगी में सबकुछ ठीक है तो अचानक से आपकी पूरी जिंदगी ऊपर-नीचे हो जाएगी। ऐसे में आपको उम्मीद बनाए रखनी चाहिए और ईमानदारी से खुश होकर जो कर रहे हैं वह करते रहना चाहिए।' इसी के साथ ही शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ओम शांति ओम का एक डायलॉग बोलते हुए कहा, 'जिंदगी भी फिल्मों की तरह ही होती है, आखिर में सब ठीक हो जाता है। अगर ठीक ना हो तो वह एंड भी नहीं होता है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited