koffee with karan 8 में बेटे आर्यन खान संग नजर आएंगे Shah Rukh Khan, आ सकता है पूरा खान परिवार!

Koffee with Karan 8: करण जौहर के फेमस चैट शो कॉफी विद करण के 8वें सीजन बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की करण जौहर की वापसी होने वाली है। इस बार वह अपने बेटे आर्यन खान के साथ नजर आने वाले हैं। फैंस शाहरुख और आर्यन को एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

Shah Rukh Khan and Aryan Khan in Koffee With Karan

Shah Rukh Khan and Aryan Khan in Koffee With Karan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Shah Rukh Khan and Aryan Khan in Koffee with Karan 8: करण जौहर के फेमस चैट शो कॉफी विद करण के 8वें सीजन का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब खबर सामने आ रही है कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की करण जौहर के शो में वापसी होने वाली है। हालांकि इस बार शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान के साथ नजर आने वाले हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो यह भी दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान के पत्नी गौरी खान भी शो में नजर आ सकती हैं। इस साल पठान की सक्सेस के बाद शाहरुख खान, बैक टू बैक कई धमाकेदार फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इस बार शाहरुख खान की कॉफी विद करण में एंट्री अपने बेटे के साथ और भी दमदार हो सकती है।

शाहरुख खान और आर्यन खान आएंगे नजर

करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण काफी लोकप्रिय है, यह डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। अब तक कॉफी विद करण के 7 सीजन हो चुके हैं। अब इसका अपकमिंग 8वां सीजन और भी ज्यादा हिट साबित हो सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान के साथ कॉफी विद करण में कई बड़े खुलासे कर सकते हैं। वह आर्यन खान ड्रग्स केस, कोरोना के समय, फिल्मों से ब्रेक और सुहाना खान के डेब्यू को लेकर भी बात-चीत करते नजर आ सकते हैं। फैंस शाहरुख खान की इस वापसी के लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस ने जताई खुशी

शाहरुख खान की कॉफी विद करण में वापसी की खबर सोशल मी़डिया पर वायरल हो रही है। फैंस आर्यन और शाहरुख को पहली बार एक साथ देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले आर्यन खान भी किसी इंटरव्यू में नजर नहीं आए हैं। जिस वजह से अब उनको भी शाहरुख के साथ देखना काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited