'Pathaan 2' को साइड कर सिद्धार्थ आनंद ने Shah Rukh Khan संग एक नई 500 करोड़ी फिल्म के लिए मिलाया हाथ !! 2025 में शुरू होगी शूटिंग

Shah Rukh Khan Work Again With Siddharth Anand: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर के अनुसार शाहरुख खान के एक फिल्म के लिए अब सिद्धार्थ आनंद संग दोबारा हाथ मिला लिया है। यह फिल्म अगले साल शुरू की जाएगी।

Siddharth Next With Shah Rukh Khan

Siddharth Next With Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan Work Again With Siddharth Anand: साल 2023 में एक साथ तीन-तीन ब्लॉकबस्टर देने के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को उनके फैन्स एक बार फिर बड़े परदे पर देखने के लिए बेताब हैं। शाहरुख खान ने अपने फैन्स के बीच इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि उनकी अगली फिल्म 'किंग' है। इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा अपडेट्स सामने नहीं आए हैं। अब जो लेटेस्ट जानकारी हाथ लगी है उसके मुताबिक शाहरुख खान ने एक बार फिर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) संग मिलाने का फैसला किया है लेकिन यह 'पठान 2' नहीं होगी।

सिद्धार्थ आनंद संग मिलाया शाहरुख खान ने हाथ

शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद ने 2023 में 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर साथ में की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में गर्दा उड़ा दिया था। अब जो खबर सामने आई है उसके अनुसार दोनों ने एक नई फिल्म के लिए हाथ मिला लिया है। जिन लोगों को लग रहा है कि यह 'पठान 2' है तो वो सभी गलत हैं। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो 6 महीनों से इस मूवी की तैयारियां की जा रही है। सिद्धार्थ और उनकी टीम ने दुनिया भर में में जाकर कई लोकेशंस भी देख ली है। यह फिल्म अगले साल फ्लोर पर जाएगी।

शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'किंग' की बात करें तो इसका निर्देशन सुजॉय घोष द्वारा किया जा रहा है। इस मूवी में शाहरुख खान को पहली बार बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा। फिल्म में अभिषेक बच्चन की एंट्री भी है। सभी फैन्स को अब 'किंग' की रिलीज का इंतजार है। शाहरुख खान की आखिरी फिल्म 'डंकी' थी, जिसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited