Explainer: शाहरुख खान क्यों पहनते हैं गंदे जूते? क्या किंग खान के पास पैसे नहीं या कहानी में है ट्विस्ट
Why Shah Rukh Khan wears dirty shoes: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लोगों ने कई दफा गंदे जूते पहने देखा है। किंग खान के गंदे जूते देखने के बाद लोगों के दिमाग में ये सवाल जरूर आता है कि क्या उनके पास पैसे नहीं हैं जो वो ऐसे गंदे जूते पहनते हैं? आइए आपको शाहरुख खान के गंदे जूतों का सच बताते हैं, जो आपको हैरान करके रख देगा...
Why SRK wears dirty shoes, Read truth
Why Shah Rukh Khan wears dirty shoes: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) केवल इंडस्ट्री के शानदार एक्टर ही नहीं हैं बल्कि उनका फैशन कई यंगस्टर्स को हैरत में डाल देता है कि वो हमेशा ऑन प्वॉाइंट कैसे हो सकते हैं। किसी पार्टी में जाना हो या फिर दोस्तों के साथ पार्टी करने का मौका हो, किंग खान का स्टाइल हमेशा सबसे जुदा होता है, जो लोगों का ध्यान आकर्षित जरूर करता है। कुछ दिनों पहले शाहरुख खान को लोगों ने गंदे जूते पहने देखा था, जिसने भी हैरान किया था। किंग खान के गंदे जूते देखकर कई लोगों को लगा था कि वो कहीं ऐसी जगह से आ रहे हैं, जहां गंदगी होगी। इसी कारण उनके जूते गंदे हैं लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि किंग खान के गंदे जूतों की सच्चाई कुछ और ही है।
SRK wears dirty shoes
असल में किंग खान के जूते कीचड़ या गंदगी की वजह से गंदे नहीं हुए थे। असल में उनके गंदे जूते एक खास कंपनी के हैं, जो इसी तरह के जूते बनाती है। इन जूतों की खासियत ही ये है कि ये दिखने में गंदे लगते हैं। ये जूते रिप्ड जींस यानि कि कटी-फटी जींस के साथ पहने जाते हैं। शाहरुख खान ही नहीं बल्कि दुनिया के कई सारे सेलेब्स इस कंपनी के जूते पहनते हैं, जिनमें टेलर स्विफ्ट और जस्टिन बीबर जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं।
गंदे जूतों के लिए किंग खान के खर्च किए हैं 70 हजार रुपये
अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसी कौन सी कंपनी है, जो गंदे दिखने वाले जूतों को बेचकर पैसे बना रही है तो बता दें कि इस कंपनी का नाम गोल्डन गूज है, जो इटेलियन ब्रांड है। इस ब्रांड के जूते काफी महंगे होते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि किंग खान के जूतों की कीमत क्या है तो बता दें कि बॉलीवुड के बादशाह ने अपने गंदे दिखने वाले जूतों के लिए 70 हजार रुपये खर्च किए हैं।
जल्द ही सुहाना खान-अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म किंग में दिखेंगे शाहरुख खान
अगर किंग खान के फिल्मी करियर की बात करें तो जवान, पठान और डंकी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की हैट्रिक मारने के बाद वो बॉलीवुड के नं. 1 हीरो बन चुके हैं। जल्द ही वो अपनी बेटी सुहाना खान की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म किंग में नजर आएंगे, जिसके लिए उन्होंने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन सुजॉय घोष करेंगे। फिल्म किंग में शाहरुख खान और सुहाना खान के साथ-साथ अभिषेक बच्चन जैसे मंझे हुए अभिनेता भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited