Explainer: शाहरुख खान क्यों पहनते हैं गंदे जूते? क्या किंग खान के पास पैसे नहीं या कहानी में है ट्विस्ट

Why Shah Rukh Khan wears dirty shoes: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लोगों ने कई दफा गंदे जूते पहने देखा है। किंग खान के गंदे जूते देखने के बाद लोगों के दिमाग में ये सवाल जरूर आता है कि क्या उनके पास पैसे नहीं हैं जो वो ऐसे गंदे जूते पहनते हैं? आइए आपको शाहरुख खान के गंदे जूतों का सच बताते हैं, जो आपको हैरान करके रख देगा...

Why SRK wears dirty shoes, Read truth

Why Shah Rukh Khan wears dirty shoes: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) केवल इंडस्ट्री के शानदार एक्टर ही नहीं हैं बल्कि उनका फैशन कई यंगस्टर्स को हैरत में डाल देता है कि वो हमेशा ऑन प्वॉाइंट कैसे हो सकते हैं। किसी पार्टी में जाना हो या फिर दोस्तों के साथ पार्टी करने का मौका हो, किंग खान का स्टाइल हमेशा सबसे जुदा होता है, जो लोगों का ध्यान आकर्षित जरूर करता है। कुछ दिनों पहले शाहरुख खान को लोगों ने गंदे जूते पहने देखा था, जिसने भी हैरान किया था। किंग खान के गंदे जूते देखकर कई लोगों को लगा था कि वो कहीं ऐसी जगह से आ रहे हैं, जहां गंदगी होगी। इसी कारण उनके जूते गंदे हैं लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि किंग खान के गंदे जूतों की सच्चाई कुछ और ही है।

SRK wears dirty shoes

असल में किंग खान के जूते कीचड़ या गंदगी की वजह से गंदे नहीं हुए थे। असल में उनके गंदे जूते एक खास कंपनी के हैं, जो इसी तरह के जूते बनाती है। इन जूतों की खासियत ही ये है कि ये दिखने में गंदे लगते हैं। ये जूते रिप्ड जींस यानि कि कटी-फटी जींस के साथ पहने जाते हैं। शाहरुख खान ही नहीं बल्कि दुनिया के कई सारे सेलेब्स इस कंपनी के जूते पहनते हैं, जिनमें टेलर स्विफ्ट और जस्टिन बीबर जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं।

गंदे जूतों के लिए किंग खान के खर्च किए हैं 70 हजार रुपये

अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसी कौन सी कंपनी है, जो गंदे दिखने वाले जूतों को बेचकर पैसे बना रही है तो बता दें कि इस कंपनी का नाम गोल्डन गूज है, जो इटेलियन ब्रांड है। इस ब्रांड के जूते काफी महंगे होते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि किंग खान के जूतों की कीमत क्या है तो बता दें कि बॉलीवुड के बादशाह ने अपने गंदे दिखने वाले जूतों के लिए 70 हजार रुपये खर्च किए हैं।

End Of Feed