Dunki Audience Review: शाहरुख खान की 'डंकी' देख इमोशनल हुई ऑडियंस, लोगों ने कहा 'मास्टरपीस'
Dunki Audience Review: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'डंकी' (Dunki) मेकर्स ने आज रिलीज कर दी है। फिल्म का मोर्निंग शो देखने के बाद सिनेमाघरों से निकलते हुए लोगों ने फिल्म 'डंकी' की खूब तारीफ की है। लोगों ने इसे ब्लॉकबस्टर बता दिया है।
Shah Rukh Khan's Dunki Audience Review
Shah Rukh Khan's Dunki Audience Review: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनके फैन्स के लिए आज बेहद ही खास दिन है। 21 दिसंबर के दिन शाहरुख खान की नई फिल्म 'डंकी' (Dunki) दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कई ट्रेड रिपोर्ट्स में बताया गया था कि शाहरुख खान स्टारर ने बेहद ही शानदार एडवांस बुकिंग की। अब फिल्म बड़े परदे पर दस्तक दे चुकी हैं और लोगों इसे देखते हुए काफी एन्जॉय कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने शाहरुख खान की 'डंकी' के सुबह के शोज देखने के बाद अपनी राय इंटरनेट पर देनी शुरू कर दी है। लोगों ने सिनेमाघरों से निकलते हुए फिल्म के बारे में बात की। दिलचस्प बात यह है कि बहुत लोगों ने 'डंकी' देखने के बाद इसकी बुराई की है जबकि बड़ी भीड़ इसकी तारीफ ही कर रही है।
शाहरुख खान स्टारर 'डंकी' को चारोंओर से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। थिएटर से बाहर निकलने के बाद लोगों ने 'डंकी' की जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने कहा कि अब दुनिया भर में एक बार फिर शाहरुख खान की 'डंकी' का डंका बजने वाला है। फिल्म की स्टोरी की लोगों ने तारीफ की है। शाहरुख खान के फैन्स 'डंकी' को 5 में से 5 स्टार दे रहे हैं। वहीं एक यूजर ने कहा कि 'डंकी' बहुत ही घटिया पिक्चर है, इन लोगों को जेल में डालना चाहिए। बता दें फिल्म में कई इमोशनल सीन्स भी हैं, जो ऑडियंस से कनेक्ट करने में कामयाब रहे हैं।
'डंकी' का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल जैसे कई एक्टर्स भी शामिल हैं, जिन्होंने फिल्म में अपनी एक्टिंग से जान डाल दी है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'डंकी' पहले दिन केवल 30 से 35 करोड़ रुपये का ही बिजनेस कर पाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited