Salman Khan के घर हुई फायरिंग के चलते Shah Rukh Khan की बढ़ी सुरक्षा, सिक्युरिटी गार्ड से घिरे दिखे एक्टर

Shah Rukh Khan Security Tightened: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह भारी तदाद के सिक्युरिटी गार्ड्स के बीच घिरे नजर आए जानिए आखिर ऐसा क्यूं हुआ इस खास रिपोर्ट में।

Shah Rukh Khan Security Tightened

Shah Rukh Khan Security Tightened: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं, जब से उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के हारने पर उनके आँसू छलके। साथ ही उन्होंने अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए काफी उम्दा स्पीच दी जिससे उन्होंने सभी का दिल फिर एक बार जीत लिया है। हालांकि अब शाहरुख की एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है, जिसमें वह भारी तदाद के सिक्युरिटी उनकी सुरक्षा में नजर आए। साथ ही सेक्युरिटी इतनी टाइट थी की परिंदा भी पर ना मार सके, हालांकि ऐसा एक दम से क्या हो गया जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

दरअसल 14 अप्रैल की सुबह बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने सलमान खान (Salman Khan) के घर गैलक्सी अपार्टमेंट पर गोलियां चलवाईं थी। सिर्फ यही नहीं उनपर येह हमला एक वार्निंग के रूप में दिया गया, जिसकी वजह दहशत का माहोल बन गया। ऐसे में इन मामलों को देखते हुए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कोलकाता से निकलते हुए काफी सिक्युरिटी गार्ड के बीच घिरे नजर आए। इस वक्त का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसको लेकर लोगों ने अनुमान लगाया की शायद सलमान पर हुए हमले के चलते एक्टर ने यह फैसला लिया।

इसी के साथ सलमान खान फायरिंग केस के दो मुख्य आरोपी को मुंबई पुलिस द्वारा दबोच लिया गया है। साथ ही उन्हे जेल भेज दिया है और पूछताछ जारी है हालांकि येह सब क्यूं किया गया जानना बाकी है। अब देखना होगा की सलमान के प्यारे दोस्त शाहरुख उनसे बाकी सेलेब्स की तरह घर मिलने जाएंगे या नहीं।

End Of Feed