AskSrk: शाहरुख खान को फैन ने दी FIR की धमकी, किंग खान बोले- मत करो यार

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) फिल्म पठान (Pathaan) की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। एक्टर ने अपने फैंस के लिए आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा। फैन ने आस्कएसआरके के दौरान शाहरुख खान को एफआईआर की धमकी दी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

shahrukh khan (credit pic: instagram)

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी फिल्म पठान (Pathaan) की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। एक्टर अपने फैंस को सरप्राइज देने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। किंग खान ने पठान की सक्सेस के बाद अपने फैंस के लिए आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा। हमेशा की तरह शाहरुख के फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे और एक्टर ने अपने सभी फैंस के सवालों का जवाब दिया। इस सेशन के दौरान शाहरुख ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। एक फैन ने शाहरुख से उनकी असली उम्र को लेकर सवाल पूछा। पठान का जवाब फैन को पसंद नहीं आया और उसने उन्हें एफआईआर की धमकी दी।

शाहरुख खान 57 साल के हैं। उनकी फिटनेस को देखते हुए कोई भी एक्टर की उम्र को लेकर कंफ्यूज हो सकता है। आस्क एसआरके में एक फैन ने शाहरुख खान की शर्टलेस फोटो शेयर करते हुए लिखा, खान साहब के खिलाफ एफआईआर कर रहा हूं। ये आदमी झूठ बोलता है कि ये 57 साल का हैं।

फैन ने दी शाहरुख खान को FIR की धमकी

End Of Feed