Shahid Kapoor की एक्शन मूवी Bloody Daddy का फर्स्ट लुक आया सामने, फैंस ने कहा- 'ये तो बवाल है'

Bloody Daddy First look: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म Bloody Daddy का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। फिल्म का पोस्टर फैंस को काफी पसंद आ रहा है, हालांकि मूवी को सिनेमाघरों पर नहीं बल्कि सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जारी किया जाएगा। फिल्म में संजय कपूर भी नजर आने वाले हैं।

bloody daddy poster

bloody daddy poster out

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • शाहिद कपूर की एक्शन फिल्म ब्लडी डैडी का फर्स्ट लुक हुआ आउट।
  • फिल्म का टीजर जल्द ही जारी होने वाला है।
  • Bloody Daddy को सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जारी किया जाएगा।

Bloody Daddy First look: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर एक के बाद एक फैंस सरप्राइज देने में लगे हुए हैं। बीती रात शाहिद ने अपनी अपकमिंग फिल्म Bloody Daddy का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। शाहिद कपूर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी भी दी है कि फिल्म का टीजर भी जल्द ही जारी होने वाला है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। शाहिद कपूर की यह एक्शन अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनाई गई है, जिसके साथ ही फिल्म को सिनेमाघरों पर नहीं बल्कि सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज किया जाएगा। एक्शन फिल्म को सीधा OTT पर रिलीज करने को लेकर शाहिद कपूर ने भी सवाल खड़े किए हैं। इस बीच फिल्म के पोस्टर में शाहिद का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

सोशल मीडिया पर छाया शाहिद का लुक

हाल ही में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी ने सभी का दिल जीत लिया है। व्यूअरशिप के मामले में फर्जी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। जिसके बाद अब बिलकुल अलग किस्म की फिल्म में शाहिद, दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आएंगे। शाहिद कपूर का Bloody Daddy के पहले पोस्टर में लुक काफी इंटेंस लग रहा है, यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई फ्रेंच फिल्म Nuit Blanche का आधिकारिक रीमेक है। हालांकि फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी हाइप बनी हुई है, ब्लडी डैडी का टीजर देखने के लिए फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी सीधा ओटीटी प्लैटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज की जाएगा। हाल ही में हुए एक इवेंट में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 100 से ज्यादा फिल्मों की रिलीज की अनाउंसमेंट हुई है। इस मौके पर कई बॉलीवुड सितारे भी नजर आए हैं। हालांकि इवेंट के दौरान फिल्म को सीधा ओटीटी पर रिलीज करने को लेकर शाहिद कपूर ने निराशा जताई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited