Shahid Kapoor-Kriti Sanon के रोमांस ने बढ़ाया पारा, अक्टूबर 2023 में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी ये फ्रेश जोड़ी
shahid kapoor and kriti sanon upcoming bollywood movie first look: तस्वीर में नई-नई जोड़ी शाहिद कपूर और कृति सेनन की सिजलिंग हॉट केमिस्ट्री नजर आ रही है। न केवल यह जोड़ी एक साथ शानदार दिख रही है, बल्कि एक रोमांचकारी 'पहले कभी नहीं देखी' गई फ्रेश अपील भी कर रही है!
Shahid Kapoor and Kriti Sanon
shahid kapoor bollywood movie first look: शाहिद कपूर और कृति सेनन अपनी अमेजिंग केमेस्ट्री के साथ सिनेमाघरों में आग लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। क्योंकि दोनों जियो स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म्स द्वारा लाई जा रही रोमांस की एक अनूठी कहानी पेश करने के लिए तैयार हैं। इस बार हमें शाहिद कपूर और कृति सेनन की नई और सुपरफ्रेश जोड़ी बड़े परदे पर देखने को मिलने वाली है। अब मेकर्स ने शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसे देखने के बाद निश्चित रूप से फैन्स की सांस थम गई हैं।
'कॉकटेल', 'लव आज कल' और 'लुका छुपी' जैसी नई रोमांटिक फिल्में बनाने वाले निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर शाहिद कपूर और कृति सेनन की नई फिल्म की घोषणा कर दी है। पोस्टर शेयर करने के साथ ही मेकर्स ने बताया है कि इस नवीनतम परियोजना का रैपअप हो चुका है। सरप्राइज यहीं खत्म नहीं हुआ है क्योंकि फिल्म का जो पहला पोस्टर है वो बहुत ही ज्यादा हॉट है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है।
फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में शाहिद और कृति समुद्र तट पर डूबते सूरज की बैकड्राप पर रोमांस कर रहे हैं। दोनों एक बुलेट पर बैठे नजर आ रहे हैं। कृति मिनी स्कर्ट के साथ ब्राउन क्रॉप टॉप में हैं जबकि शाहिद शर्ट और डेनिम पैंट में नजर आ रहे हैं। शाहिद और कृति दोनों एक-दूसरे को किस करने के लिए करीब आते दिख रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited